IPL 2023 Jasprit Bumrah: आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं. दरअसल, बुमराह अपनी पीठ की चोट से उबर नहीं पाएं हैं, जिसके कारण वह आईपीएल में नहीं खेल पायेंगे और उनके अगले छह महीने तक वापसी की संभावना भी नहीं है. ऐसे में वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2023) से भी बाहर हो सकते हैं.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए), बेंगलुरु में बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ बुमराह की चोट पर नजर बनाए हुए है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, ‘उनकी स्थिति अच्छी नहीं है और सुधार नहीं हो रहा है. बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए सर्जरी के सुझाव हैं, लेकिन चूंकि इसे ठीक होने में करीब 4-5 महीने लगेंगे, इसलिए वह इसकी अनदेखी कर रहे हैं लेकिन उसमें सुधार नहीं होने पर मेडिकल टीम ने उसे सर्जरी का रास्ता अपनाने की सलाह दी है। इस तरह, एक मौका होगा कि वह विश्व कप के लिए फिट हो सके.’
जसप्रीत बुमराह लगभग 5-6 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी20 विश्व कप की टीम में भी शामिल किया गया था. अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए बुमराह ने 23 और 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी दो टी20 मैच भी खेले. इस दौरान वह दोबारा चोटिल हुए और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. कयास लगाये जा रहे थे कि बुमराह आईपीएल से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अब उनकी वापसी में 6 महीने से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है.
Also Read: Sourav Ganguly ने बताया उन 5 युवा खिलाड़ियों का नाम, जो IPL 2023 में मचा सकते हैं धमाल
बुमराह ने अब तक भारत के लिए कुल 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरेनशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 21.99 की औसत से 128 विकेट चटकाये हैं. इसके अलावा वनडे में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 24.30 की औसत से 121 विकेट हासिल किए हैं. जबकि टी20आई में बुमराह के नाम कुल 70 विकेट दर्ज हैं. वहीं, बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 120 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें कमाल की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 23.31 की औसत से 145 विकेट चटकाए हैं.