जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे पर करेंगे नेशनल टीम में वापसी, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की पुष्टि

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि चोटिल जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे पर टीम में वापसी करेंगे. बुमराह पिछले साल से एक्शन से बाहर हैं. इससे पहले एक मेडिकल बुलेटिन में बीसीसीआई ने बताया था कि बुमराह काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 27, 2023 9:33 PM
an image

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारत के तेज आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. उन्हें आयरलैंड में 18, 20 और 23 अगस्त को होने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए टीम में चुने जाने की उम्मीद है. टीम का चयन इस सप्ताह होने की संभावना है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से हवाले से कहा है कि आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के टीम में शामिल होने की पूरी उम्मीद हैं. बुमराह पिछले साल सितंबर से एक्शन से बाहर हैं.

NCA में हैं जसप्रीत बुमराह

इसी साल मार्च में जसप्रीत बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई थी और वह पिछले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बाद से नहीं खेले हैं. बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मेडिकल स्टाफ द्वारा तैयार की गयी मूल समयरेखा के अनुसार, बुमराह के केवल एशिया कप के लिए लौटने की उम्मीद थी जो 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. लेकिन जय शाह ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह को कमजोर टीम के खिलाफ मैदान पर उतारकर बीसीसीआई उनकी फिटनेस लेवल की जांच करना चाह रहा है.

Also Read: क्या जसप्रीत बुमराह उसी रफ्तार से कर पायेंगे गेंदबाजी, वर्ल्ड कप से पहले भारत के पूर्व ओपनर ने जतायी चिंता
जय शाह ने की पुष्टि

जय शाह ने गुरुवार को कहा कि उम्मीद है कि पूरी तरह फिट हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मालाहिडे में होने वाले तीन मैचों के दौरान खिलाया जा सकता है. शाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा कि बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वह आयरलैंड जा सकते हैं. विश्व कप से पहले 12 वनडे ही बचे हैं और प्रयास इस बात पर होगा कि चयन में निरंतरता बरती जाए.

सीनियर खिलाड़ियों को दिया जायेगा आराम

शाह ने यह साफ किया कि वापसी करने वाले बुमराह को छोड़कर विश्व कप टीम के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के खत्म होने के बाद आराम दिया जायेगा. सीरीज खत्म होने के छह दिन के अंदर आयरलैंड दौरा शुरू होने वाला है. शाह ने कहा, ‘आयरलैंड दौरे के अलावा चयन में निरंतरता होगी.’ शाह ने यह भी कहा कि यह देखना बीसीसीआई का कर्तव्य है कि अन्य क्रिकेट बोर्ड भी अच्छी स्थिति में रहें इसलिए इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है.

सीनियर खिलाड़ियों को भी खेलना होगा घरेलू क्रिकेट

शाह ने कहा कि हाल में सीनियर खिलाड़ी जैसे चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव दलीप ट्राफी में खेले थे. जो भी खिलाड़ी एनसीए में नहीं हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उसे घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. 80 प्रतिशत खिलाड़ियों ने फिटनेस जांच पास कर ली है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट मैच खेलने होंगे जो भारतय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अन्य बोर्ड के अस्तित्व के लिए हमें हर जगह दौरा करना होगा. इतना ज्यादा क्रिकेट होने के कारण चोट भी लगेंगी. हमें अन्य बोर्ड का ध्यान भी रखना होगा.

उम्मीद से ज्यादा तेज है बुमराह की रिकवरी

बुमराह को लेकर पहला संकेत यह मिला था कि उनकी रिकवरी उम्मीद से अधिक तेजी से हो रही है, पिछले हफ्ते तब मिली जब बीसीसीआई ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि वह नेट्स में “पूरी तीव्रता” से गेंदबाजी कर रहे थे. अप्रैल में रिहैब शुरू करने के बाद से, बुमराह ने अपने गेंदबाजी कार्यभार में लगातार वृद्धि की है. आयरलैंड का दौरा बुमराह की इस देश की दूसरी यात्रा होगी. 2018 में टी20 सीरीज के पहले मैच में उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिससे उन्हें उस साल इंग्लैंड दौरे के पहले भाग से चूकना पड़ा था.

भारत की तेज गेंदबाजी को मिलेगा बल

बुमराह की वापसी से भारत को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि वे 2023 वनडे विश्व कप के लिए अपनी तैयारी तेज कर देंगे. मोहम्मद शमी के भी लंबे आराम के बाद एशिया कप में वापसी की उम्मीद है. उन्होंने आखिरी बार जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था. भारत के पास दो बड़े वैश्विक आयोजनों के लिए अपने दो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज होंगे. दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है. उन्हें वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है और सिराज स्वदेश लौट गये हैं.

भारत बनाम आयरलैंड शेड्यूल

18 अगस्त : पहला T20I

20 अगस्त : दूसरा T20I

23 अगस्त : तीसरा T20I

Exit mobile version