जय शाह की टीम ने एक रन से जीता रोमांचक मुकाबला, सौरव गांगुली की धुंआधार पारी गयी बेकार
शनिवार को कोलकाता में बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक होनी है, इससे पहले बीसीसीआई अधिकारियों के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की टीम को शुक्रवार कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेले गये एक प्रदर्शनी मैच के दौरान बीसीसीआइ अध्यक्ष एकादश की टीम जय शाह की अगुआई वाली सचिव एकादश ने एक रन से हरा दिया.
15-15 ओवर के मैच में गांगुली छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा रहे गांगुली ने 20 गेंद में दो छक्के और चार चौकों की मदद से 35 रन बनाये.
बता दें कि सौरव गांगुली को मैच के नियमों के अनुसार रिटायर होना था और उनकी टीम महज एक रन से पीछे रह गयी और रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि मैच में इससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करके बीसीसीआइ सचिव एकादश ने अरूण धूमल (36) और जयदेव शाह (40) के बीच 92 रन की भागीदारी से तीन विकेट पर 128 रन बनाये.
वहीं मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और सौरव गांगुली ने मिल कर नयी गेंद से गेंदबाजी भी की. गांगुली ने अपने तीन ओवर में 19 रन और अजहरूद्दीन ने दो ओवर में आठ रन दिये.
बता दें कि मैच में बीसीसीआई सचिव शाह ने भी अपने गेंदबाजी का जलवा दिखाया. जय शाह ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कमाल करते हुए सात ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
BCCI सचिव जय शाह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (2) को भी LBW आउट किया.