BCCI ICC Nominee: बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. मेलबर्न में आयोजित होने वाली आईसीसी की वार्षिक बैठक में नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी और जय शाह दोनों ही मौजूद रहेंगे. शाह को बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार किया गया है. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वहीं BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का ICC चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा आईसीसी के बोर्ड में शामिल होने वाले भारतीय प्रतिनिधि को वैश्विक क्रिकेट संस्था के वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है.
आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि ‘अगर जय शाह आईसीसी बोर्ड में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वह स्वत: ही वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति का हिस्सा बन जाएंगे. लेकिन भारत लंबे समय से वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति का प्रमुख नहीं बना है और अब समिति का प्रमुख बनने की बीसीसीआई की बारी है.’ बता दें कि शाह आईसीसी की वार्षिक बोर्ड बैठक के लिए अगले कुछ दिन में मेलबर्न पहुंचेंगे. बीसीसीआई के नव नियुक्त अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल अध्यक्ष अरूण धूमल के भी टी20 विश्व कप देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद है. वहीं सौरव गांगुली आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख बने रह सकते हैं क्योंकि यह तीन साल का कार्यकाल है.
Also Read: T20 World Cup Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद बदला अंक तालिका का गणित, टीम इंडिया अब भी टॉप पर
आपको बता दें कि वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति आईसीसी की सभी उप समितियों में सबसे महत्वपूर्ण है और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के इसका हिस्सा बनने से पहले बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि कई वर्षों तक इसका हिस्सा नहीं था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी की मुख्य कार्यकारियों की बैठक में कौन भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. परंपरा यह रही है कि बोर्ड अध्यक्ष आईसीसी बोर्ड का हिस्सा होता है जबकि सचिव मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में हिस्सा लेता है. वित्त और व्यावसायिक मामलों की समिति आईसीसी के वार्षिक बजट पर फैसला करती है. वहीं चेयरमैन पद के लिए न्यूजीलैंड के निवर्तमान चेयरमैन ग्रेग बारक्ले एक और कार्यकाल के प्रबल दावेदार हैं. (भाषा इनपुट)