26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 साल बाद वापसी करने पर जयदेव उनादकट ने किया खास पोस्ट, शेयर की खिलाड़ियों से लिए ऑटोग्राफ की तस्वीर

Jaydev Unadkat players signed jersey Post: जयदेव उनादकट ने 16 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद उन्हें 12 साल के लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने का मौका मिला. जिसके बाद उनादकट ने सोशल मीडिया पर यह खास पोस्ट किया है.

Jaydev Unadkat players signed jersey Post: भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 12 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने का मौका मिला. उनादकट ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए. वहीं मंगलवार को उनादकट ने सोशल मीडिया का पर एक बेहद खास तस्वीर शेयर की. जिसमें वह 2010 में पदार्पण करने के बाद 2022 में प्रारूप में खेलने के लंबे इंतजार को दिखाया है.

उनादकट ने शेयर किया खास पोस्ट

जयदेव उनादकट ने 16 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद उन्हें 12 साल के लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने का मौका मिला. जिसके बाद उनादकट ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है. जिसमें खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली 2 जर्सी है. एक जर्सी 2010 की है और दूसरी 2022 की. जब उन्होंने डेब्यू किया तो उस मैच में एमएस धोनी कप्तान थे. इस डेब्यू मैच के बाद उन्होंने अपनी जर्सी पर सभी साथी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर लिए. इसका फोटो उन्होंने अपने दूसरे मैच की जर्सी के साथ आज (27 दिसंबर 2022) शेयर किया.


2010 वाले ज्यादातर खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास

2010 की जर्सी में एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, एस श्रीसंत, सुरेश रैना और प्रज्ञान ओझा जैसे भारत के कई संन्यास ले चुके खिलाड़ी हैं. उस जर्सी में से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, मुरली विजय और रिद्धिमान साहा ने संन्यास की घोषणा नहीं की है. वहीं 2022 की जर्सी में केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन और केएस भरत जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ-साथ पुजारा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के नाम हैं.

Also Read: IND vs SL: हार्दिक पांड्या बन सकते हैं नये कप्तान, आज श्रीलंका सीरीज के लिए होगा टीम इंडिया का ऐलान
जयदेव उनादकट का करियर

जयदेव उनादकट ने अपने 96 मैचों के करियर में 353 विकेट लिए हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ 2019-20 सीजन भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट झटके हैं. वहीं, 2 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें