Loading election data...

Jemimah Rodrigues, ICC प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामित, कॉमनवेल्थ गेम्स में किया था शानदार प्रदर्शन

जेमिमा रोड्रिग्स को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामित किया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था. जेमिमा की बेहतरीन और संभली हुई पारी के दम पर ही भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में फाइनल तक का सफर पूरा किया. भारत को वहां सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

By Agency | September 5, 2022 6:48 PM

दुबई : भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज को अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. महिला वर्ग में नामित खिलाड़ियों में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्रा भी शामिल हैं.

जेमिमा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बनाये 146 रन

जेमिमा रोड्रिग्ज ने भारत को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी. वह पांच मैच में 146 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर थी. उन्होंने बारबडोस के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत की ओर से 46 गेंद में सर्वाधिक नाबाद 56 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी.

Also Read: Jemimah Rodrigues: मुझे हरमनप्रीत या स्मृति मंधाना बनने की जरूरत नहीं, जानें जेमिमा ने ऐसा क्यों कहा
बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया को जीताया गोल्ड

दूसरी तरफ बेथ मूनी राष्ट्रमंडल खेलों की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अंतिम ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 49 गेंद में 70 रन बनाये और फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 गेंद में 36 रन की पारी खेली. ताहलिया ने अपने आलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार शामिल महिला क्रिकेट में आस्ट्रेलिया को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

बेन स्टोक्स पुरुष श्रेणी में हुए नामित

वह पांच मैच में आठ विकेट के साथ टूर्नामेंट की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रहीं. पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, जिंबाब्वे के सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर को इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के मध्य-क्रम की कमर तोड़ दी थी. उन्होंने एडेन मार्कराम और रस्सी वैन डेर डूसन को आउट किया था. इसके बाद उन्होंने शतक जड़ा था.

Also Read: The Hundred 2022: स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज द हंड्रेड 2022 के लिए रिटेन

Next Article

Exit mobile version