एटीएस ने जेएससीए स्टेडियम रांची में किया मॉक ड्रिल, 9 अक्टूबर को यहां होगा भारत दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका की टीम इसी महीने भारत का दौरा करेगी. यहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. 9 अक्टूबर को एक वनडे मैच रांची में होगा. इसको लेकर झारखंड एटीएस ने स्टेडियम परिसर में मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल आतंकवादी हमले को लेकर किया गया.

By AmleshNandan Sinha | September 24, 2022 7:16 PM

झारखंड एटीएस ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में मॉक ड्रिल किया. इसी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक वनडे मुकाबला खेला जाना है. यह मैच नौ अक्टूबर को खेला जायेगा. जेएससीए मैच की तैयारियों में जुटा है. सुरक्षा उपाय के तहत आज एटीएस ने मॉक ड्रिल किया है. किसी भी आतंकवादी हमले को कैसे रोकना है इसको लेकर मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल में काफी संख्या में एटीएस के जवान मौजूद थे.

28 सितंबर को होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20

दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 28 सितंबर दिन बुधवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा. दूसरा टी20 मुकाबला दो अक्टूबर दिन रविवार को गुवाहाटी में खेला जायेगा. तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले की मेजबानी चार अक्टूबर को इंदौर शहर करेगा. भारत के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह टी20 द्विपक्षीय सीरीज काफी मायने रखता है. दक्षिण अफ्रीका को इसके बाद तीन वनडे मुकाबले भी खेलने हैं.

Also Read: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
नौ अक्टूबर को जेएससीए में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल लखनऊ में खेला जायेगा. यह मैच छह अक्टूबर को खेला जायेगा. दूसरा वनडे इंटरनेशनल नौ अक्टूबर दिन रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा. इसी मैच को लेकर एटीएस की टीम ने आज मॉक ड्रिल की. आखिरी वनडे मुकाबला 11 अक्टूबर दिन मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. सभी टी20 मुकाबले शात सात बजे से खेले जायेंगे. वहीं वनडे मुकाबले दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर

इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर है. तीन टी20 मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मुकाबला 20 सितंबर को खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी. लेकिन भारत ने नागपुर में शुक्रवार 23 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर ली. अब 25 सितंबर को खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला फाइनल मैच की तरह होगा.

Also Read: विराट कोहली हमारे तीसरे ओपनर हैं लेकिन केएल राहुल T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे, रोहित शर्मा की दो टूक

Next Article

Exit mobile version