20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ झूलन गोस्वामी ने की इस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, कीवियाें को 260 पर रोका

Ind Vs NZ world cup: भारत की वरिष्ठ गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिन फुलस्टन के 39 विकेट की बराबरी कर ली है. ऐसा करने वाली वह दूसरी महिला क्रिकेटर बन गयी हैं. इस रिकॉर्ड को तोड़ने से अब वह केवल एक विकेट दूर हैं.

IND VS NZ Women’s world cup: 39 साल की उम्र में झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नयी ऊंचाइयों को छूती जा रही हैं. गुरुवार को जब उन्होंने न्यूजीलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज केटी मार्टिन का विकेट लिया, तो वह महिला विश्व कप में एक बड़े मुकाम पर पहुंच गईं. भारतीय दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिन फुलस्टन के 39 विकेट की बराबरी कर ली है. 2022 महिला विश्व कप में झूलन का पांचवा वर्ल्ड कप है.

झूलन गोस्वामी ने बनाया रिकॉर्ड

झूलन गोस्वामी(Jhulan Goswami) ने 9 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया. पहली पारी मे भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को पचास ओवरों में 260 रन पर रोक दिया है. भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने चार विकेट चटकारकर न्यूजीलैंड पर अच्छा दबाव बनाया. उनके इस प्रदर्शन से ही भारत ने हैमिल्टन में टूर्नामेंट के दूसरे गेम में मेजबान न्यूजीलैंड को 9 विकेट पर 260 रनों पर रोक दिया.

Also Read: Chakda Xpress: झूलन गोस्वामी के रोल में ढलने के लिए अनुष्का शर्मा कर रही कड़ी मेहनत, देखें तसवीरें
शीर्ष विकेट लेने वालों की सूची

लिन फुलस्टन – ऑस्ट्रेलिया – 39 विकेट

झूलन गोस्वामी – भारत – 39 विकेट

कैरोल होजेस – इंग्लैंड – 37 विकेट

क्लेयर टेलर – इंग्लैंड – 36 विकेट

कैथरीन फिट्जपैट्रिक – ऑस्ट्रेलिया – 33 विकेट

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

लीग के आज दूसरे मुकाबले में भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने कप्तान सोफी डिवाइन (35) और एमी सैटरथवेट (75) के महत्वपूर्ण विकेटों सहित चार विकेट झटकते हुए अपने 10 ओवर के कोटे में 34 रन देकर शानदार स्पेल फेंका. वह 47वें ओवर में हैट्रिक लेने से चूक गईं.

Women’s world Cup: राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट लिया

स्पिनरों में राजेश्वरी गायकवाड़ ने 46 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति शर्मा को एक विकेट से (1/52) संतोष करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए, सैटरथवेट ने 84 गेंद पर 75 रन और अमेलिया केर ने 64 गेंद पर 50 रन बनाए. दोनों के अर्धशतक और केटी मार्टिन के 41 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने 250 का आंकड़ा पार किया. न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 261 रन का लक्ष्य दिया.

IND VS NZ world cup 2022: न्यूजीलैंड को 260 पर रोका

भारत ने रविवार को अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर 107 रन की जीत के साथ टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की थी. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और वस्त्राकर ने अर्धशतक जमाकर भारत का स्कोर 244/7 पर पहुंचाया था. इससे बाद गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कहीं भी नहीं टिकने दिया और पूरी टीम को 137 रन पर आउट कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें