12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jhulan Goswami: थम गया ‘चकदा एक्सप्रेस’, जीत के साथ झूलन गोस्वामी की शानदार विदाई, देखें तस्वीरें

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार (24 सितंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. झूलन ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला. वहीं भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जीत के साथ उन्हें शानदार विदाई दी.

Undefined
Jhulan goswami: थम गया 'चकदा एक्सप्रेस', जीत के साथ झूलन गोस्वामी की शानदार विदाई, देखें तस्वीरें 7

Jhulan Goswami Retirement: ‘चकदा एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर भारतीय महिला क्रिकेट की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का सफर थम गया हैं. झूलन ने शनिवार को अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरी थी. जब वह मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों और अंपायर ने झूलन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान खिलाड़ियों ने और अंपायरों ने झूलन के लिए तालियां बजाईं, यह देखकर झूलन काफी भावुक भी हो गईं.

Undefined
Jhulan goswami: थम गया 'चकदा एक्सप्रेस', जीत के साथ झूलन गोस्वामी की शानदार विदाई, देखें तस्वीरें 8

हालांकि, झूलन गोस्वामी का जितना शानदार सफर रहा है, वैसे ही शानदार विदाई भारतीय महिला खिलाड़ियों ने दी. कप्तान हरमनप्रीत की अगुबाई में भारत ने शनिवार को यहां कम स्कोर वाले रोमांचक तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर पहली बार मेजबान टीम का उसकी सरजमीं पर सूपड़ा साफ किया. झूलन की झोली में यह जीत का तोहफा डाल दिया.

Also Read: IND vs AUS 3rd T20: क्या फिर बारिश बिगाड़ेगी खेल? यहां जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
Undefined
Jhulan goswami: थम गया 'चकदा एक्सप्रेस', जीत के साथ झूलन गोस्वामी की शानदार विदाई, देखें तस्वीरें 9

झूलन का इंग्लैंड के खिलाफ जीत से शुरू हुआ था सफर, उसी जीत से खत्म हुआ. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन का यह अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था. इंग्लैंड के खिलाफ ही चेन्नई में 6 जनवरी, 2002 को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली झूलन के लिए यह सीरीज यादगार रही, क्योंकि उनकी टीम तीनों मैच शानदार तरीके से जीत दर्ज करने में सफल रही. झूलन की विदाई पर हरमनप्रीत कौर भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं.

Undefined
Jhulan goswami: थम गया 'चकदा एक्सप्रेस', जीत के साथ झूलन गोस्वामी की शानदार विदाई, देखें तस्वीरें 10

झूलन गोस्वामी का सफर काफी कठिनाइयों से भरा रहा. 25 नवंबर 1982 को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के एक छोटे से शहर चकदा में साधारण परिवार में जन्मी इस खिलाड़ी ने क्रिकेट की शुरुआत लड़कों के साथ खेलकर की थी. उन्हें प्रैक्टिस के लिए लोकल ट्रेन से ढाई घंटे की यात्रा करनी पड़ती थी. 6 जनवरी 2002 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था. झूलन गोस्वामी को उनकी तेज गेंदबाजी की वजह से उन्हें ‘चकदा एक्सप्रेस’ कहा जाने लगा.

Also Read: MS Dhoni Facebook Live: आईपीएल से संन्यास या कोई बड़ी खबर? महेंद्र धोनी आज दो बजे होंगे लाइव
Undefined
Jhulan goswami: थम गया 'चकदा एक्सप्रेस', जीत के साथ झूलन गोस्वामी की शानदार विदाई, देखें तस्वीरें 11

मैच के 40वें ओवर में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं महिला क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में से एक 39 वर्षीय झूलन को इंग्लैंड की क्रिकेटरों ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में दो पंक्तियों में खड़े होकर सम्मान दिया. झूलन महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में अपने दो दशक के शानदार करियर का अंत किया.

Undefined
Jhulan goswami: थम गया 'चकदा एक्सप्रेस', जीत के साथ झूलन गोस्वामी की शानदार विदाई, देखें तस्वीरें 12

झूलन गोस्वामी के अपने करियर में 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले. झूलन ने टेस्ट में कुल 44 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन एक पारी में 25 रन देकर 5 विकेट रहा था. वहीं झूलन ने भारत के लिए 204 वनडे मैचों में 255 विकेट लिए. वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट था. वहीं टी20 की बात करें तो उन्होंने 68 मैचों में 56 विकेट लिए और 11 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इसके अलावा झूलन ने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी भी की है.

Also Read: IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया को हराकर पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगी टीम इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें