झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगी अलविदा, 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेलेंगी आखिरी मुकाबला

झूलन गोस्वाती जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा करने वाली हैं. वे 24 सितंबर को लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगी. झूलन भारतीय महिला टीम में इस समय सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं. पिछले महीनें महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था.

By Agency | August 20, 2022 10:57 PM

कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ले चुकी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लॉडर्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच 24 सितंबर को तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगी. 39 वर्ष की झूलन को तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. ये मैच होव (18 सितंबर), कैंटरबरी (21 सितंबर) और लाडर्स (24 सितंबर) पर खेले जायेंगे.

जुलाई में श्रीलंका दौरे से हो गयी थी बाहर

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि इस साल मार्च में न्यूजीलैंड में वनडे विश्व कप में भारत के लिए आखिरी बार खेलने वाली झूलन को ‘उचित विदाई’ दी जायेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में भारत के आखिरी ग्रुप मैच से पहले झूलन की बाजू में खिंचाव आ गया था और वह जुलाई में श्रीलंका दौरे से भी बाहर रही.

Also Read: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की महिला टी20 और वनडे टीम का हुआ ऐलान, झूलन गोस्वामी की वापसी
महिला आईपीएल खेलेंगी झूलन गोस्वामी

रिपोर्ट के अनुसार झूलन अगले साल होने वाले पहले महिला आईपीएल के लिये अपने विकल्प खुले रख रही है. वह ‘मेंटोर’ की भूमिका के लिए पुरुष टीम के भी संपर्क में है. वर्ष 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली झूलन 2018 में टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं और आखिरी टेस्ट अक्टूबर 2021 में खेला था.

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

छह विश्व कप खेल चुकी झूलन ने 12 टेस्ट, 68 टी-20 और 201 वनडे खेले हैं. वनडे में उनके नाम 252 विकेट हैं और 200 से अधिक विकेट लेने वाली वह अकेली गेंदबाज हैं. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल हैं जिनके नाम 191 विकेट हैं. झूलन गोस्वामी भारतीय महिला टीम की इस समय सबसे वरिष्ठ क्रिकेटर हैं. झूलन गोस्वामी के टीम में होने से बाकी खिलाड़ियों को भी हौसला मिलता है.

Next Article

Exit mobile version