13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Joe Root तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये टेस्ट रिकॉर्ड, जानकर हो जाएंगे दंग

Joe Root मौजूदा समय में श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टेस्ट खेल रहे हैं. इस दौरान स्टार बल्लेबाज जो रूट का बल्ला खूब चल रहा है. दूसरे टेस्ट में जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ऐतिहासिक शतक जड़ा.

Joe Root मौजूदा समय में श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टेस्ट खेल रहे हैं. इस दौरान स्टार बल्लेबाज जो रूट का बल्ला खूब चल रहा है. दूसरे टेस्ट में जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ऐतिहासिक शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इंग्लैंड के तरफ से सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला 29 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी इंग्लैंड की तवेयम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं. श्रीलंका के लिए मिलान रतनायके, लाहिरू कुमारा और असिथ फर्नांडो ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2-2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

Joe Root इतिहास रचने के करीब

पहले दिन जो रूट ने बल्लेबाजी करते हुए 206 गेंदों में 18 चौके की मदद से 143 रनों की पारी खेली. बता दें, यह जो रूट के करियर का 33वां शतक था. इस शतक के साथ ही रूट ने एलेस्टर कुक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पूर्व इंग्लिश सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक ने भी अपने टेस्ट करियर में 33 शतक जमाए हैं. वह इस समय तक इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे. अब रूट ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसका मतलब साफ है कि एक और टेस्ट शतक के साथ ही रूट एलेस्टर कुक के इस शतक को तोड़ देंगे और इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

ALSO READ: Paris Paralympics 2024: आज भारत की झोली में आ सकते हैं 6 पदक, देखें शेड्यूल

Joe Root तोड़ सकते हैं सचिन का यह रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बता दें, ये टेस्ट रिकॉर्ड सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने का है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड मौजूदा समय में सचिन तेंदुलकर के हाथों में हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे अधिक  68 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं जो रूट उनके इस रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं. रूट ने अपने क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 64 अर्धशतक जड़े हैं. इस समय रूट इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं, जिन्होंने 66 अर्धशतक जड़े हैं. एक्टिव प्लेयर्स में जो रूट ही हैं जो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

टेस्ट मैच मतलब क्या होता है?

टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट का एक प्रारूप है जिसमें मैच की सबसे लंबी अवधि, लगभग पांच दिनों तक होती है. इसे खेल का उच्चतम मानक माना जाता है. टेस्ट मैच राष्ट्रीय प्रतिनिधि टीमों के बीच खेले जाते हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा निर्धारित और सम्मानित टेस्ट दर्जा दिया गया है.

टेस्ट खेलने वाले देश कितने हैं?

आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसमें कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगी जबकि वर्तमान में टेस्ट मैच खेलने वाली 11 टीमें हैं.

दुनिया में कुल कितने देश क्रिकेट खेलते हैं?

ऐसे 105 देश हैं जो क्रिकेट खेलते हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सदस्य हैं। 105 में से 12 पूर्ण सदस्य हैं. पूर्ण सदस्य भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, आयरलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं.

ALSO READ: Jasprit Bumrah को नहीं लगता किसी बल्लेबाज से डर, दिया दिलचस्प जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें