इंग्लैंड के इस बल्लेबाज से सचिन-द्रविड़ के रिकॉर्ड पर खतरा, 33 साल की उम्र में ही कर दिया कमाल

जो रूट (Joe Root) इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 12886 रन दर्ज हैं. वहीं सचिन के नाम 15921 रन रिकॉर्डेड हैं. जो रूट अभी मात्र 33 वर्ष के हैं, ऐसे में क्या वे सचिन (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड्स तक पहुंच सकते हैं! देखिए जो रूट के रिकॉर्ड्स

By Anant Narayan Shukla | December 9, 2024 10:04 AM

विश्व क्रिकेट में जब तक सचिन तेंदुलकर खेलते रहे, उनके नाम अनेक रिकॉर्ड दर्ज हुए. सबसे ज्यादा शतक लगाना हो या सबसे ज्यादा रन मारना. सचिन के नाम सबसे ज्यादा चौके मारने का रिकॉर्ड भी है. 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन ने अपने कैरियर की शुरुआत 1989 में की थी. अपने 24 साल के क्रिकेट कैरियर में उन्होंने 200 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 53.78 की औसत से कुल 15921 रन बनाए हैं. जब उन्होंने रनों का इतना बड़ा पहाड़ खड़ा किया था तब किसी ने यकीन न किया होगा कि कोई वर्तमान खिलाड़ी उनके रिकॉर्ड के नजदीक भी पहुंच पाएगा. लेकिन इंग्लैंड के जो रूट जिस तेजी से रन बना रहे हैं, बहुत संभव है कि वे सचिन के अद्भुत रिकॉर्ड तक पहुंच जाएंगे.

इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज जो रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट के सबसे चमकते सितारे हैं. वे आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी में गजब की क्लास है. उनके फॉरवर्ड डिफेंस शॉट हों या कवर ड्राइव या फिर प्वाइंट एरिया से निकाला गया कट शॉट सबमें क्रिकेटिंग शॉट्स की अद्भुत स्किल नजर आती है. यही कारण है कि वे इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों की सूची में अव्वल हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5वां सबसे ज्यादा रन भी दर्ज है.

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर काबिज रूट जल्द पहुंचेंगे दूसरे नंबर पर

भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 33 वर्षीय जो रूट अब तक 151 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इन 151 टेस्ट मैचों की 276 पारियों में कुल 12886 रन बनाए हैं. जो विश्व क्रिकेट में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए पांचवां सबसे ज्यादा रन हैं. अपनी इन पारियों के दौरान रूट ने 36 शतक और 64 अर्द्धशतक लगाए हैं. सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उनसे आगे 4 और खिलाड़ी हैं, लेकिन वे सभी अब संन्यास ले चुके हैं तो ऐसे में अब यह अंदाजा लगाया जाने लगा है, कि क्या वे सचिन के रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं.  

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज  

सचिन तेंदुलकर – 15921 रन

रिकी पोंटिंग – 13378 रन

जैक कैलिस – 13289 रन

राहुल द्रविड़ – 13288 रन

जो रूट- 12886 रन

रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज राहुल द्रविड़ से 402, जबकि दूसरे नंबर वाले रिकी पोंटिंग से 492 रन पीछे हैं. नंबर वन सचिन तेंदुलकर से जो रूट 3035 रन पीछे हैं. हालांकि जिस तेजी के साथ रूट रन बना रहे हैं, उसे देख कर लगता है कि वे जल्द ही सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. इस साल उन्होंने 16 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 1470 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 49 का रहा है.  इसी साल 2024 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन सहित 6 शतक लगाए हैं.

Joe root. Image: england cricket/x

अतुलनीय! चुस्त कीपर ने पकड़ा दुरुस्त कैच, बल्लेबाज भी हैरान, देखें वीडियो

इंग्लैंड के बाहर भी रहा रूट का जलवा

जो रूट अपने 36 शतकों के साथ शतक बनाने की सूची में भी सचिन, जैक कैलिस, पोंटिंग और संगकारा के बाद पांचवें स्थान पर हैं. कैरियर में ओवरऑल 50.93 एवरेज वाले जो रूट अभी केवल 33 वर्ष के हैं. इंग्लैंड के बाहर भी उनका औसत शानदार रहा है. उन्होंने श्रीलंका में सबसे ज्यादा 65.50 की औसत से रन बनाए हैं. जबकि सबसे कम औसत भारत में रहा, जहां उन्होंने 45.42 की औसत से रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में रूट का 8 देशों में औसत 45 से ज्यादा का रहा है.

विभिन्न देशों में जो रूट का औसत

श्रीलंका में – 65.50 औसत

यूएई में – 57.40 औसत

इंग्लैंड में – 54.94 औसत 

वेस्टइंडीज में – 51.50 औसत 

न्यूजीलैंड में – 51.11 औसत

द. अफ्रीका में – 50.21 औसत 

पाकिस्तान में – 47.70 औसत

भारत में – 45.42 औसत

इंग्लैंड के आगामी टेस्ट मैच

इंग्लैंड को इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेलना है. इसके साथ आने वाले साल 2025 में आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार इंग्लिश टीम को 9 टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसमें 5 टेस्ट भारतीय धरती पर तो 4 मैचों की एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में खेलना है. इन मैचों में यदि जो रूट इसी तरह खेलते रहे तो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो निश्चित रूप से बन जाएंगे. हालांकि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें इन 10 मैचों में 151.75 की औसत से रन बनाने होंगे, जो कि असंभव-सा लगता है. लेकिन उनकी आयु निश्चित रूप से उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका देगी.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, धोनी और कोहली की लिस्ट में हुए शामिल

Next Article

Exit mobile version