14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs SL 2nd test: Joe Root ने तोडा एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड, अब राहुल द्रविड़ का नंबर

2021 की शुरुआत में Joe Root के नाम 17 टेस्ट शतक थे जबकि कोहली के नाम 27 शतक थे। तब से रूट ने अपने टेस्ट शतकों की संख्या दोगुनी कर दी है.

इंग्लैंड के बल्लेबाज Joe Root ने रविवार (31 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपना 34वां टेस्ट शतक लगाकर इतिहास रच दिया. रूट ने दूसरी पारी में 103 रन बनाए और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का सर एलिस्टर कुक का 33 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ENG vs SL: Joe Root राहुल द्रविड़ के बेहद नजदीक

कुल मिलाकर, रूट पाकिस्तान के यूनिस खान, भारत के सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और श्रीलंका के महेला जयवर्धने के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वालों की सूची में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. रूट अब केवल भारत के सचिन तेंदुलकर (51), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (45), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (41), श्रीलंका के कुमार संगकारा (38) और भारत के राहुल द्रविड़ (36) से पीछे हैं.

इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (32), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (32) और भारत के विराट कोहली (29) के साथ सक्रिय टेस्ट बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान हासिल किया है. 2021 की शुरुआत में रूट ने 17 टेस्ट शतक लगाए थे, जबकि कोहली 27 पर थे. तब से, रूट ने अपने टेस्ट शतकों की संख्या दोगुनी कर दी है, जबकि कोहली केवल दो ही बना पाए हैं – जो भारतीय स्टार के लिए एक लंबे समय तक खराब दौर को दर्शाता है.

Image 1
Joe root with his father

Also Read: Paralympics 2024 day 4 schedule: अवनि लेखरा और प्रीति पाल की नजरें दूसरे मेडल पर

ENG vs SL 2nd test: श्रीलंका के सामने 483 रनों का लक्ष्य

रूट ने Lords में चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी 145 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 427 रन बनाने में मदद की थी. जवाब में, श्रीलंका की टीम 196 रन पर आउट हो गई और उसे पहली पारी में 231 रनों की बढ़त मिल गई. रूट ने फिर से इंग्लैंड की दूसरी पारी की कमान संभाली – 103 रन बनाने से पहले वे आखिरी बल्लेबाज थे, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 251 रन पर ढेर हो गई और श्रीलंका के सामने 483 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.

रूट के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी में दूसरा सर्वोच्च स्कोर हैरी ब्रूक का 37 रन रहा – जिसने एक कठिन पिच पर बल्लेबाज के कौशल को दर्शाया.

खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल रोका गया, तब तक श्रीलंका का स्कोर 53/2 था, जिसमें दिमुथ करुणारत्ने (23) और नाइट वॉचमैन प्रभात जयसूर्या (3) क्रीज पर थे. रूट ने श्रीलंका की दूसरी पारी में एक कैच भी लिया और टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले पहले इंग्लिश फील्डर बन गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें