12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eng vs Wi : जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा COVID-19 प्रोटोकॉल, भेजे गये कोरेंटिन में, कोरोना टेस्ट के बाद ही होगी वापसी

Jofra Archer, breaks COVID-19 protocol , England Cricket Team, Cricket, England vs West Indies, Cricket News, International Cricket Council, Archer, 2nd Test match, Covid-19, Coronavirus, Hindi Cricket news, England vs West Indies 2020, England West Indies Test Series इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें अब पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिये दो परीक्षण होंगे.

मैनचेस्ट : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें अब पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिये दो परीक्षण होंगे.

कोविड-19 महामारी के बावजूद यह शृंखला खेली जा रही है तथा साउथम्पटन में पहले टेस्ट मैच किसी तरह की कोई घटना नहीं घटी थी. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आज (गुरुवार 16 जुलाई) से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है.

इसमें कहा गया है, आर्चर को अब पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिये दो परीक्षण होंगे. इन दोनों के नेगेटिव आने पर ही वह पृथकवास से बाहर निकल पाएंगे. आर्चर ने इस गलती के लिये माफी मांगी जिसके बारे में ईसीबी के बयान में विस्तार से नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा, जो कुछ भी हुआ उसके लिये मुझे बेहद खेद है. मैंने स्वयं को ही नहीं बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाला.

मैं अपने इस कृत्य के नतीजों को स्वीकार करता हूं और मैं जैव सुरक्षित वातावरण में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति से क्षमा मांगता हूं. आर्चर ने ऐसे समय में असावधानी बरतने के लिये क्षमा मांगी जबकि इंग्लैंड की टीम को उनकी सख्त जरूरत है. इंग्लैंड पहला मैच चार विकेट से गंवाने के कारण शृंखला में 0-1 से पिछड़ रहा है.

उन्होंने कहा, टेस्ट मैच से बाहर होने से मैं बेहद दुखी हूं विशेषकर जबकि शृंखला महत्वपूर्ण मोड़ पर है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने दोनों टीमों को परेशानी में रखा और मैं फिर से इसके लिये क्षमाप्रार्थी हूं. ईसीबी ने अपने बयान में यही भी कहा है कि वेस्टइंडीज इस ताजा घटनाक्रम से अवगत है और जो उपाय किये गये उनसे संतुष्ट है. बारबाडोस में जन्में 25 वर्षीय आर्चर ने अब तक इंग्लैंड की तरफ से आठ टेस्ट, 14 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. अपने करियर में अभी तक उन्होंने 58 विकेट लिये हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें