Joginder Sharma: भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले बॉलर ने लिया संन्यास, अपने दम पर पाकिस्तान के छुड़ाए थे छक्के
Joginder Sharma Retirement: 2007 टी20 वर्ल्ड कप के हीरो जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. जोगिंदर शर्मा ने ट्विटर पर अपनी चिट्ठी को शेयर की है. उन्होंने यह चिट्ठी बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भेजी है.
Joginder Sharma Retirement: भारत को साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में पहली बार आयोजित इस वर्ल्ड कप के फाइनल में जोगिंदर ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर कमाल किया था. जीत के करीब पहुंच चुके पाकिस्तान के बल्लेबाज मिसबाह उल हक को आउट करते हुए इस गेंदबाज ने धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया को विश्व विजेता बना दिया था.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह को लिखी चिट्ठी
जोगिंदर शर्मा ने अपने संन्यास का एलान करते हुए ट्विटर पर अपनी चिट्ठी को शेयर किया है. उन्होंने यह चिट्ठी बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भेजी है. जोगिंदर ने चिट्ठी में लिखा है कि ‘वह बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं. जोगिंदर शर्मा ने अपने फैन्स, परिवार, दोस्तों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने करियर के उतार-चढ़ाव में उनका साथ गिया. जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, अन्य ऑप्शन तलाशने की बात की.’ बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. गौरतलब है कि जोगिंदर शर्मा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्तों में शामिल हैं.
Announced retirement from cricket Thanks to each and everyone for your love and support 🙏❤️👍👍 pic.twitter.com/A2G9JJd515
— Joginder Sharma 🇮🇳 (@MJoginderSharma) February 3, 2023
Just In 🔻 #TeamIndia fast bowler Joginder Sharma, member of the side that beat Pakistan in the inaugural #T20WorldCup in South Africa, announced his retirement from all forms of cricket. pic.twitter.com/BcY1MIO7Qy
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) February 3, 2023
हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं जोगिंदर
हरियाणा के रोहतक से आने वाले जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए चार वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले हैं. खास बात ये है कि उन्होंने अपने करियर के सभी टी-20 मैच सिर्फ वर्ल्ड कप में ही खेले और इतिहास बना गए. जबकि भारत के लिए वनडे में उन्होंने 2004 में डेब्यू किया था और 2007 में आखिरी बार वनडे मैच खेला. जोगिंदर शर्मा अभी हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात हैं, वह कुछ वक्त पहले तक हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेल रहे थे.