15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jos Butler: बटलर ने मारा 115 मीटर का छक्का, गेंदबाज पसीना पोछने लगा, देखें Video

ENG vs WI: इंग्लैंड के टी20 टीम के कप्तान जॉस बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 115 मीटर का छक्का लगाया. जॉस ने ऐसा छक्का मारा कि गेंद मैदान से ही बाहर जा गिरी.

Jos Butler: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान जॉस बटलर ने गुडाकेश मोटी की गेंद पर 115 मीटर का झन्नाटेदार छक्का लगाया. बटलर ने एक नहीं बल्कि इस मैच में 6 छक्के लगाए. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 83 रन की पारी खेली. बटलर ने अपनी पारी में 8 चौके भी लगाए.

इंग्लैंड की पारी के नौवें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोटी ने ओवर पिच गेंद फेंकी, जिसके लिए बटलर पहले से तैयार थे. बटलर ने आगे निकलकर ऐसा जोरदार छक्का मारा कि, गेंद स्टैंड्स की छत पर गिरी और टप्पा खाते हुए मैदान से बाहर जा गिरी. छक्का खाने के बाद गुडाकेश आश्चर्यचकित से बटलर को निहारते रहे और कुछ न सूझा तो पसीना पोछने लगे. 

केनसिंगटन ओवल बारबाडोस में खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए. रोवमैन पॉवेल ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. इस मैच में इंग्लैंड ने 29 एक्स्ट्रा रन दिए. जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज 150 का स्कोर पार कर सका. वेस्टइंडीज के केवल दो बल्लेबाज ही 20 रन का आंकड़ा पार कर सके. 159 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा. फिल साल्ट पहली ही गेंद पर चलते बने. लेकिन उसके बाद कप्तान जॉस बटलर और विल जैक्स ने 129 रन की साझेदारी करके जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इंगलैंड ने 14.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

आपको बता दें कि पांच मैचों की T20I सीरीज में इंग्लैंड पहले दो मैच जीत चुका है. तीसरा मैच डेरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया में खेला जाएगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें