आईपीएल खेलने के लिए बेताब हैं जोस बटलर, बताया वर्ल्ड कप टी-20 के बाद सबसे अच्छा टूर्नामेंट
इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि वर्ल्ड कप टी-20 के बाद आईपीएल सबसे बेस्ट टूर्नामेंट है.
आईपीएल को इस वक्त अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है लेकिन फैंस के साथ साथ कई खिलाड़ी भी हैं जो कि आईपीएल का खासा इंतजार कर रहे हैं. इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि वर्ल्ड कप टी-20 के बाद आईपीएल सबसे बेस्ट टूर्नामेंट है. उनका मानना है कि आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिससे इंग्लैंड के क्रिकेट को आगे बढ़ने में बहुत मदद मिली. वो कहते हैं कि मैं आईपीएल के सीजन को बहुत मिस कर रहा हूं और इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.
बता दें कि इस विकेट कीपर ने अब तक आईपीएल में 2 फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से खेल चुके हैं.2016- 17 के सीजन में वो चार बार की विजेता टीम मुंबई की तरफ से खेल चुके हैं इसके बाद वो वर्ष 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम से जो भी खिलाड़ी ने आईपीएल में हिस्सा लिया उनके क्रिकेट का विकास अभूत अच्छा हुआ है. मैं इस चर्चित टूर्नामेंट में खेलने के लिए बेकरार हूं. मेरे विचार से ये चर्चित लीग विश्व कप 20-20 के बाद दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट है. आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण रहता है.
बेंगलोर की टीम टॉप तीन टीमों में शामिल रही है, जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल रहे हैं, जिन्हें जसप्रीत बुमराह या डेल स्टेन या फिर लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है. उन्होंने आगे कहा कि बचपन में आप फैन्टेसी लीग खेलना पसंद करते हो. लेकिन अगर आप सभी टीमों को एक साथ मिलाओ तो एबी और कोहली एक साथ खेलते दिखाइ देंगे. आपको बता दें कि यह विस्पोटक विकेट कीपर बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल में 46 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 की ज्यादा की औसत से 1386 रन बनाए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का है.