गढ़वा में हंगामेदार रही JSCA की एजीएम, नये सदस्यों को मेंबरशिप देने का हुआ विरोध

Jharkhand Sports: शनिवार को गढ़वा में जेएससीए की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) हुई. बैठक में झारखंड के सभी जिलों से 242 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जानकारी के अनुसार नये सदस्यों को जेएससीए में शामिल करने को लेकर जमशेदपुर के अलावा सभी सदस्यों ने विरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2023 9:14 AM

खेल संवाददाता, रांची/जमशेदपुर : गढ़वा में शनिवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) हुई. एजीएम हंगामेदार रही. मीटिंग शुरू होते ही सदस्यों ने कहा कि एजीएम के दौरान साल-भर का कार्य का रिपोर्ट बुक यहां देना गलत है. यह नियम विरुद्ध है. सदस्यों ने कहा कि जब हमलोगों को जेएससीए के आय-व्यय समेत अन्य जानकारी पहले नहीं मिलेगी, तो ऐसी एजीएम का क्या फायदा.

नये सदस्यों को मेंबरशिप देने का हुआ विरोध

अमिताभ चौधरी के निधन के बाद यह पहला मौका था, जब सदस्यों ने एजीएम के दौरान साल भर का कार्य रिपोर्ट बुक मिलने का विरोध किया. एजीएम में सबसे अधिक गहमागहमी नये सदस्यों को मेंबरशिप देने पर हुआ. जानकारी के अनुसार नये सदस्यों को जेएससीए में शामिल करने को लेकर जमशेदपुर के अलावा सभी सदस्यों ने विरोध किया. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम सिंह ने कहा कि जब पिछले वर्ष की एजीएम में 17 सदस्यों के नाम पर मुहर लगी थी, तो फिर यह संख्या बढ़ कर 29 कैसे हो गयी.

सात सदस्यीय कमेटी करेगी नये सदस्यों का चयन

सूत्रों की मानें, तो कई ने अपने चहेते को नया सदस्य बनाने की कोशिश की. इनमें एक नाम तो ऐसा है, जिसकी उम्र 18 वर्ष भी नहीं है. मेंबरशिप के लिए लिखित परीक्षा ली गयी थी. इसमें दो अंक लानेवाले का नाम भी शामिल कर दिया गया था. इसको लेकर भी खूब हंगामा हुआ. हंगामा को देखते हुए जेएससीए प्रबंधन ने सात सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया, जो नये सदस्यों के नामों का चयन करेगी.

जेएससीए की एजीएम में 242 सदस्यों ने भाग लिया

बैठक में झारखंड के सभी जिलों से 242 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक के बाद जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय, सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, गढ़वा के अध्यक्ष सह एसडीओ राज महेश्वरम तथा सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि गढ़वा में पहली बार जेएससीए की वार्षिक आम सभा (एजीएम) हुई है. इसके लिए जिला कमेटी बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि गढ़वा में स्टेडियम बनाने के लिए जेएससीए ने एक साल पहले जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण इस मामले में बात आगे नहीं बढ़ सकी है.

गढ़वा में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव

गढ़वा में स्टेडियम के लिए तीन जगहों से प्रस्ताव अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि बैठक के दौरान गढ़वा में स्टेडियम बनाने के लिए तीन जगहों से प्रस्ताव आया है. इनमें डेंटल कॉलेज फरठिया, रामा साहू उच्च विद्यालय गढ़वा और नेनुआ मोड़ मेराल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन जगहों को कमेटी देखेगी. इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा. उपयुक्त स्थान मिला, तो जेएससीए उसे लीज पर लेकर स्टेडियम का निर्माण करायेगा. उन्होंने कहा कि जेएससीए को अपना स्टेडियम बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन चाहिए और जिला प्रशासन ने इसके लिए एक जगह जमीन देखी थी, लेकिन वह उपयुक्त नहीं था. अब दूसरी जमीन देखी जायेगी.

Also Read: BWF World Championships: एचएस प्रणय का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में हारकर कांस्य से करना पड़ा संतोष

Next Article

Exit mobile version