JSCA Stadium में ब्रिटिश कमीशन ने किया गया फोटो एग्जीबिशन का उद्घाटन, देखें तस्वीरें
भारतीय टीम अपना चौथा टेस्ट मैच रांची में खेलेगी. मुकाबले के लिए दोनों टीमें मंगलवार को रांची पहुंच चुकी है. 23 फरवरी से रांची के JSCA Stadium में टेस्ट मैच का आयोजन होना है. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसे लेकर ब्रिटिश कमीशन की तरफ से स्टेडियम JSCA Stadium में खास फोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. इस फोटो एग्जीबिशन का बुधवार को उद्घाटन किया गया.
भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है.
पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम अपना चौथा टेस्ट मैच रांची में खेलेगी. मुकाबले के लिए दोनों टीमें मंगलवार को रांची पहुंच चुकी है.
23 फरवरी से रांची के JSCA Stadium में टेस्ट मैच का आयोजन होना है. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इसे लेकर ब्रिटिश कमीशन की तरफ से स्टेडियम JSCA Stadium में खास फोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. इस फोटो एग्जीबिशन का बुधवार को उद्घाटन किया गया.
इस एग्जीबिशन के माध्यम से इंडिया और इंग्लैंड के संबंधों को क्रिकेट मैच के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया है. ये डिस्प्ले विजिटर्स के लिए है.
कुल पांच दिनों तक मैच के साथ ही प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा. प्रदर्शनी में कुल मिलाकर 83 तसवीरें लगाई गई है. ब्रिटिश हाई कमीशन की पहल पर ये एग्जीबिशन लगाई गई है.
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से यह एग्जीबिशन संभव हो पाया है.