रांची : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की तर्ज पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की टी-20 प्रतियोगिता 10 सितंबर से शुरू होगी. इसका फाइनल 27 सितंबर को खेला जायेगा. इस प्रतियोगिता में सिर्फ राज्य के क्रिकेटर ही हिस्सा लेंगे. कोरोना काल में प्रतियोगिता कराने के लिए जेएससीए ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी और राज्य व केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का भरोसा दिया था.
इसी के बाद बुधवार को जेएससीए को राज्य सरकार की ओर से प्रतियोगिता कराने की अनुमति मिल गयी. अनुमति मिलने पर जेएससीए प्रबंधन ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और झारखंड सरकार के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.
छह टीमें भाग लेंगी : रंगीन ड्रेस में होनेवाली प्रतियोगिता में छह टीमें हिस्सा लेंगी. टीमों में राज्य के लिए खेलने वाले रणजी क्रिकेटरों के अलावा अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16 क्रिकेटरों को शामिल किया जायेगा. सभी मुकाबले जेएससीए स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड और ओवल ग्राउंड में होंगे.
Post by : Pritish Sahay