मुंबई : पूर्व मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत ने शनिवार को कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां चरण आयोजित नहीं हो पाया तो अनुभवी महेंद्र सिंह धौनी का भारत की टी20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका भी बहुत कम हो जायेगा.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन हालांकि धोनी के बारे में कुछ और ही सोचते हैं, उन्होंने कहा कि दो बार की विश्व कप विजेता टीम का पूर्व कप्तान अभी भी बहुत कुछ दे सकता है. श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ पर कहा, मैं साफ कहूंगा कि अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो मैं क्या करता.
अगर आईपीएल नहीं होता है तो उसका (धौनी का) मौका बहुत ही कम हो जायेगा. धौनी ने भारत के लिये अंतिम मुकाबला पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेला था. साठ वर्षीय श्रीकांत ने कहा कि टीम का हित व्यक्तिगत हित से पहले होना चाहिए, भले ही इसमें धौनी जैसा धुरंधर हो.
Also Read: COVID-19 : सचिन तेंदुलकर 5000 लोगों को खिलाएंगे एक महीने के लिए भोजन
वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ने कहा, मेरी राय में लोकेश राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज होगा. ऋषभ पंत के बारे में मुझे लगता है कि उसे भले ही थोड़ा शक हो लेकिन मेरा मानना है कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.
उन्होंने कहा, इसलिये मैं उसे टीम में रखने से गुरेज नहीं करूंगा लेकिन यह तो तय है कि अगर आईपीएल नहीं हुआ तो धौनी के लिये टी20 विश्व कप टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि आईपीएल धौनी के लिये अहम हो सकता है.
Also Read: अजहर को अब भी याद है 31 साल पहले उनके द्वारा मारा गया सबसे तेज शतक, लेकिन मौजूद नहीं है कोई फुटेज