कागिसो रबाडा ने की इस भारतीय बल्लेबाज की तारीफ, कहा- अच्छा प्रदर्शन करने के लिए देते हैं बढ़ावा

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उन्हें मैदान पर सर्वश्रेष्ठ करने के लिए बढ़ावा देते हैं

By Sameer Oraon | April 23, 2020 5:42 PM
an image

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उन्हें मैदान पर सर्वश्रेष्ठ करने के लिए बढ़ावा देते हैं और सभी प्रारूपों में उनका निरंतर प्रदर्शन सम्मान के लायक है. रबाडा और कोहली के बीच मैदान पर कई भिड़ंत हो चुकी है. तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान का औसत 50 से ऊपर का है.

जब उनसे पूछा गया कि वह एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बताएं जिसका वह काफी सम्मान करते हैं और जो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए बढ़ावा देता है तो इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘अगर आप वनडे क्रिकेट को देखें तो मैं कहूंगा कि विराट कोहली सबसे ज्यादा निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता है, वह टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतरता बनाए रखता है. ” रबाडा ने एक चैट शो पर कहा, ‘‘मुझे बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का भी प्रदर्शन अच्छा लगता है. ”

चौबीस साल के इस खिलाड़ी ने 43 टेस्ट में 197 विकेट चटकाये हैं जबकि 75 वनडे मैचों में 117 विकेट हासिल किये हैं.

आपको बता दें कि कई खिलाड़ी उनके खेल से खासा प्रभावित हैं, कुछ साल पहले आप की अदालत में रवि शास्त्री ने भी कहा था कि विराट कोहली के अंदर रनों की भूख दिखाई पड़ जाती आई. फिलहाल कोहली लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहते हैं.

Exit mobile version