कैलाश नाइट वारियर्स ने जीता ग्रेटर नोएडा फिजियो क्रिकेट लीग सीजन-3 का कप
कैलाश नाइट वारियर्स ने ग्रेटर नोएडा फिजियो क्रिकेट लीग सीजन 3 का कप जीत लिया है. जीत के बाद टीम के कप्तान डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि उनकी जीत का राज उनकी टीम की एकता है.
ग्रेटर नोएडा फिजियो क्रिकेट लीग के दूसरे दिन पहला सेमीफाइनल मैच फिजियो 2फिट व क्रेजी फिजीयोस इलेवन के बीच हुआ जिसमें फिजियो 2 फिट ने 26 रन से जीत दर्ज की. दूसरा सेमीफाइनल मैच क्रॉस ब्रिज 11 व कैलाश नाइट वारियर्स के बीच हुआ जिसमें कैलाश वारियर्स ने 3 ओवर में ही शानदार जीत हासिल कर ली. लीग का फाइनल मुकाबला कैलाश नाइट वारियर्स वह फिजियोफिट के बीच खेला गया इस मुकाबले को कैलाश वारियर्स ने 6 विकेट से जीत लिया.
टीम के कप्तान डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि उनकी जीत का राज उनकी टीम की एकता है. लीग में मुख्य अतिथि डॉ जतिन महेश्वरी (फिजियो इंडियन शूटिंग टीम) गेस्ट ऑफ ऑनर मिस्टर आर्य वंशी त्यागी (खिलाड़ी इंडियन शूटिंग टीम )उपस्थित रहे. उन्होंने फिजियोथैरेपी के महत्व के बारे में कुछ अपना अनुभव साझा किया तथा तथा खिलाड़ियों को ट्रॉफी में मेडल देकर सम्मानित किया.
लीग के ऑर्गेनाइजर डॉक्टर मोहित चंदेल व डॉ अमित भाटी ने बताया कि वह भविष्य में भी ऐसे ही फिजियोथैरेपीललीग कराते रहेंगे. इस मौके पर फिजियो टू फिट के कप्तान डॉ गौरव ,कैलाश के कप्तान डॉ प्रशांत कौशिक ,ली ग कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अमन त्यागी ,डॉक्टर अथर व कमेटी सदस्य डॉ अंकुर नागर, डॉक्टर तेजवीर ,डॉक्टर शमीम ,डॉक्टर मोहित आधाना ,डॉ अजय ,डॉ गौरव, डॉ विमल ,डॉ सुमन ,डॉक्टर मोहित पांडे, डॉ विजेंद्र, डॉक्टर धर्मेंद्र ,डॉक्टर रोहित विकल व सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे.