Kane Williamson: दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएगा यह कीवी स्टार, भारत के लिए राहत
Kane Williamson: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और चोटिल कप्तान केन भारत के खिलाफ चल रही सीरीज से बाहर हैं. भारत में न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में जीत हासिल की है. तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा.
NZ Cricketer: भारत के खिलाफ सफल क्रिकेटर और घायल कप्तान केन विलियम्सन अब तक ठीक नहीं हो पाए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को यह घोषणा की कि स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. वह कमर की मांसपेशियों में खिंचाव से अभी पूरी तरह नहीं उबर नहीं पाए हैं. वे श्रीलंका के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे. वह अभी तक भारत में टीम से भी नहीं जुड़ पाए हैं.
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन की प्रगति अच्छी है लेकिन अभी तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में स्टीड ने कहा, हम केन की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं और वह सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनकी स्थिति में और सुधार देखने को मिलेगा और वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे.हम उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए जितना संभव हो सके उतना समय देंगे, लेकिन निश्चित रूप से हम इस मामले में सतर्कता बरतते रहेंगे.
बेंगलुरु में पहला मैच आठ विकेट से जीतने के बाद न्यूजीलैंड तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर तक पुणें में खेला जाएगा. इस टीम की कमान भी कप्तान टॉम लाथम पर ही रहेगी. न्यूजीलैंड के साथ भारत का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच एक नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा, इस मैच तक विलियम्सन के टीम से जुड़ने की संभावना है.
वहीं भारतीय टीम में शुभमन गिल अपनी गले की चोट से उबरते हुए दिखाई दिए हैं. लेकिन भारतीय प्रबंधन की परेशानी ऋषभ पंत को लेकर है, जिनके घुटने की चोट फिर से उभरती हुई दिख रही है. 15 सदस्यीय भारतीय टीम में कल वाशिंगटन सुंदर को शामिल कर दल की संख्या को 16 किया गया है. सुंदर को आलराउंडर के रूप में टीम का सदस्य बनाया गया है. के. एल. राहुल और ध्रुव जुरेल कीपर के रूप में भारतीय टीम में मौजूद हैं. अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट किसे अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करता है.