Loading election data...

T20 World Cup: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले केन विलियमसन ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर तारीफ

आईसीसी टी20 वर्ल्ड 2022 का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच नौ नवंबर को खेला जायेगा. कप्तान केन विलियमसन ने पाक गेंदबाजों की तारीफ की है. उन्होंने तेज गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वे शानदार हैं. उनके पास अनुभवी क्रिकेटर भी हैं.

By Agency | November 8, 2022 5:04 PM

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी को ‘शानदार’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि उस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो मैच विजेता भी हैं. विलियमसन ने बुधवार को खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उनके पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है. वे वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो मैच विजेता भी हैं. यह उस टीम की असली ताकत है.

सिडनी में होगा मुकाबला

केन विलियमसन ने इस मौके पर सिडनी क्रिकेट मैदान की पिच के दोहरे रवैये के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि यह काफी दिलचस्प है, जब हमने यहां पहला मैच खेला था तब विकेट (पिच) बहुत अच्छा था. लेकिन हमारे दूसरे मैच के दौरान इसमें काफी बदलाव था. कई बार आप जब मैदान में उतरते है तो पिछले मैच की परिस्थितियां दिमाग में हावी होती है.

Also Read: IPL 2022: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बने बेटे के पिता, पत्नी सारा रहीम ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म
जीत के लिए दम लगायेगा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम कई बार सीमित ओवरों के प्रारूप में विश्व कप खिताब के करीब पहुंच कर इससे से चूक गयी. टीम ने पिछले साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शुरूआती सत्र का खिताब जीता था लेकिन एकदिवसीय विश्व कप (2019) में उसे बाउंड्री संख्या के आधार पर हार का सामना करना पड़ा. विलियमसन से जब आईसीसी टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप ऐसे टूर्नामेंटों में जीत के लिए आते हैं और हमने देखा है कि कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है. यह काफी रोमांचक है.

टीमें इस प्रकार हैं

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन.

पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, हैदर अली, आसिफ अली.

Next Article

Exit mobile version