Kapil Dev on IPL: ‘केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो..’ आईपीएल खेलने को लेकर कपिल देव ने दिया विवादित बयान

Kapil Dev on IPL Players: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने आईपीएल खेलने और प्रेशर की बात करने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर आप प्रेशर नहीं झेल सकते तो जाओ केले की दुकान लगाओ और अंडे बेचो.

By Sanjeet Kumar | December 21, 2022 4:17 PM

Kapil Dev On IPL Players: 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर क्रिकेटरों को लेकर विवादित बयान दिया है. पूर्व कप्तान ने हाल ही में मेंटल हेल्थ को लेकर बयान दिया था. वहीं इस बार उन्होंने खिलाड़ियों के प्रेशर झेलने पर कड़ी टिप्पणी की है. कपिल का कहना है कि ‘अगर आप मैच में दबाव नहीं झेल सकते हैं तो केले की दुकान लगाओ या अंडे बेचो’. उनका यह बयान काफी वायरल हो रहा है.

बहुत प्रेशर है तो मत खेलो: कपिल

दरअसल, कोलकाता में एक कार्यक्रम को संभोधित करते हुए कपिल देव ने कहा, ‘खिलाड़ी कहते हैं कि हम आईपीएल खेल रहे हैं, बहुत प्रेशर है. प्रेशर शब्द सामान्य हो गया है. ऐसे खिलाड़ियों से मैं कहता हूं कि मत खेलो. आपसे खेलने के लिए कौन कह रहा है? अगर ऐसे लेवल पर खेल रहे हैं तो दबाव होगा ही. आपकी तारीफ भी होगी और आलोचना भी. अगर आप आलोचना से डरते हैं तो मत खेलिए. आप देश के लिए खेल रहे हैं और आप पर दबाव है. यह कैसे संभव है? जिस देश की 100 करोड़ की आबादी हो उनमें से केवल 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं और आप कहते हैं कि दबाव है. प्रेशर के बजाय यह कहें कि मुझे देश के लिए खेलने पर गर्व है.’

केले की दुकान लगाओ और अंडे बेचो

कपिल देव ने आगे कहा कि, ‘प्रेशर विदेशी शब्द है जो अमेरिका से आया है. उन्होंने खिलाड़ियों को टारगेट करते हुए कहा कि अगर आप कोई काम करना नहीं चाह रहे हैं तो न करें. क्या कोई आपको ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहा है? ऐसे में जाओ केले की दुकान लगाओ और अंडे बेचो. आपको देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मौका मिला है तो आप इसे दबाव में क्यों लेते हैं? इसे खुशी के रूप में लें और मौज करें. जिस दिन आप ऐसा करना शुरू कर देंगे आपको आसान लगेगा. बता दें कि IPL 2023 के लिए शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में नीलामी होने वाली है.

Also Read: PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, रमीज राजा की छुट्टी, नजम सेठी बने नये चेयरमैन

Next Article

Exit mobile version