Loading election data...

विराट कोहली पर फिर आया कपिल देव का बयान, कहा- कोहली को आत्मविश्वास वापस लाने की जरूरत

विराट कोहली का फॉर्म क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. महान कपिल देव ने एक बार फिर इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनको दुबारा आत्मविश्वास पाना होगा. उन्होंने कहा कि विराट महान खिलाड़ी हैं उन्हें ड्रॉप करने के लिए नहीं कहा जा सकता. बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.

By Agency | July 16, 2022 7:20 PM

महान क्रिकेटर कपिल देव ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में विराट कोहली को आराम दिया गया है या फिर उनकी अनदेखी की गयी है, पर उनका तर्क है कि ‘बाहर किया गया ‘शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया क्योंकि वह ‘सामान्य’ क्रिकेटर नहीं हैं. कोहली तीन साल से अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ पाये हैं. उन्होंने पिछला सैकड़ा 2019 में बनाया.

विराट का फॉर्म टीम के लिए जरूरी

हाल ही में कपिल देव ने कहा था कि टीम प्रबंधन सिर्फ प्रतिष्ठा के हिसाब से ही चयन नहीं कर सकती. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेलेंगे जो 29 जुलाई से कैरेबियाई सरजमीं और अमेरिका में खेली जायेगी. कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा कि ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम पिछले पांच से छह वर्षों में विराट के बिना नहीं खेली है लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसा खिलाड़ी फॉर्म में वापसी करे.

Also Read: विराट कोहली को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की खास सलाह, यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो
विराट को खेलना होगा ज्यादा क्रिकेट

उन्होंने कहा कि उन्हें ‘ड्राप’ (टीम से बाहर) किया गया हो या फिर ‘आराम’ दिया गया हो, लेकिन उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में खेलो या फिर कहीं और खेलकर रन जुटाओ. उसका आत्मविश्वास वापस लाने की जरूरत है. महान खिलाड़ी और अच्छे खिलाड़ी में अंतर है. उन्होंने कहा कि उनके जैसे महान खिलाड़ी को फॉर्म में वापसी के लिए इतना समय नहीं लेना चाहिए. उसे खुद से लड़ाई लड़नी होगी.

कपिल ने विराट को दी यह सलाह

पिछले हफ्ते देव ने कहा था कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो कोहली को क्यों नहीं. देव ने कहा कि कोहली को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहिए और पुरानी फॉर्म में वापसी के लिए मैच खेलने चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि कोहली जैसा खिलाड़ी फॉर्म में वापसी कैसे कर सकता है. वह सामान्य क्रिकेटर नहीं है. उसे काफी अभ्यास करना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए ताकि पुरानी फॉर्म में लौट सके. मुझे नहीं लगता कि टी20 में इस समय कोहली से कोई बड़ा खिलाड़ी है लेकिन जब आप अच्छा नहीं कर रहे हो तो चयनकर्ता फैसला कर सकते हैं.

Also Read: विराट कोहली के समर्थन में उतरे शोएब अख्तर, कहा- 70 इंटरनेशनल शतक खाला के आंगन में नहीं जड़े
ड्रॉप करने को नहीं कहा- कपिल

देव ने कहा कि मेरा विचार है कि अगर कोई अच्छा नहीं कर रहा है तो उसे आराम दिया जा सकता है या फिर ‘ड्राप’ किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता हूं कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को ड्राप किया जाना चाहिए. वह बड़ा खिलाड़ी है. अगर आप सम्मान के तौर पर कहोगे कि उसे आराम दिया गया है तो इसमें कोई नुकसान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version