23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 टेस्ट खेलने वाले श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

Karunaratne Retirement: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वह अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा और अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलेंगे, जो 6 फरवरी से शुरू हो रहा है.

Karunaratne Retirement: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल टेस्ट खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे. यह करुणारत्ने का 100वां टेस्ट होगा. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 06 फरवरी से शुरू होगा. 36 वर्षीय करुणारत्ने ने हाल ही में शीर्ष क्रम में बल्ले से खराब फॉर्म के बाद खेल से दूर रहने का फैसला किया है. करुणारत्ने ने अपने पिछले सात टेस्ट मैचों में केवल 182 रन बनाए हैं, जिसमें सितंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र अर्धशतक शामिल है.

2012 में करुणारत्ने ने किया था टेस्ट डेब्यू

करुणारत्ने ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने एक ही मैच में शून्य और नाबाद 60 रन बनाए थे, जिसमें श्रीलंका ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. करुणारत्ने ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 16 टेस्ट शतकों के साथ 7,172 रन बनाए हैं. 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 244 रन है. टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए एक दिग्गज खिलाड़ी होने के बावजूद, उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2023 में एकमात्र वनडे शतक के साथ द्वीप राष्ट्र के लिए 50 वनडे और 34 टी20I में भी भाग लिया.

अभिषेक शर्मा के शतक पर बीसीसीआई का ‘ए टॉन ऑफ लव’, जानें क्या खास इन शब्दों में? 

IND vs PAK मुकाबले में फैंस का रोमांच हाई, एक घंटे में बिक गई 25 हजार टिकट, डेढ़ लाख लोग ताकते रह गए

2014 मे पहला न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था पहला टेस्ट शतक

करुणारत्ने पिछले एक दशक में टेस्ट क्रिकेट में सबसे लगातार ओपनर रहे हैं. 2014 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला शतक बनाने के बाद, 2015 से उन्होंने लगातार रन बटोरना शुरू कर दिया और टेस्ट में श्रीलंका के लिए एक स्थायी ओपनर बन गए. उन्होंने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 196 रन बनाए थे और 2019 में श्रीलंकाई टीम के कप्तान बने. उन्होंने उसी साल दक्षिण अफ्रीका (2-0) पर टेस्ट सीरीज में जीत के लिए अपनी टीम की कप्तानी की.

करियर का सुखद अंत करना चाहते हैं करुणारत्ने

उस समय श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी. बल्ले से शानदार प्रदर्शन के कारण करुणारत्ने को 2018, 2021 और 2023 में तीन बार आईसीसी टेस्ट क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर में भी नामित किया गया. करुणारत्ने ने कहा, ‘मैंने अब तक जो हासिल किया है उससे मैं खुश हूं. मैं अपने 100वें टेस्ट में खेलने जैसे सुखद पल के साथ अपने संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें