Loading election data...

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को आठ साल की सजा, इंटरपोल ने लगाया था पता

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को दुष्कर्म करने के मामले में बुधवार 10 जनवरी को आठ साल की सजा सुनाई गई है. पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को दुष्कर्म के मामले में पहले ही दोषी ठहराया गया था.

By Vaibhaw Vikram | January 10, 2024 5:59 PM

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को दुष्कर्म करने के मामले में बुधवार 10 जनवरी को आठ साल की सजा सुनाई गई है. पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को दुष्कर्म के मामले में पहले ही दोषी ठहराया गया था. जिसके बाद उन्हें काठमांडू की एक अदालत ने इसी मामले में सुनवाई करते हुए आठ साल की सजा सुनाई है. 23 साल के संदीप नेपाल क्रिकेट के तरफ से खेलते हैं और अपनी टीम स्टार खिलाड़ी भी थे. संदीप लामिछाने आईपीएल भी खेल चुके हैं. बता दें कि पिछले साल 2023 के सितंबर महीने में 17 साल की एक लड़की ने काठमांडू के एक थाने में संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उस लड़की ने संदीप लामिछाने पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिस समय यह आरोप लगाया, तब संदीप वेस्टइंडीज में थे और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में जमैका तल्लावाह के लिए खेल रहे थे. फिर जब गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ, तो संदीप को तुरंत देश लौटने का आदेश मिला था.


इंटरपोल की मदद पुलिस ने लगाया संदीप का पता

हालांकि संदीप लामिछाने वारंट जारी होने के बाद फरार हो गए थे और उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी. नेपाल पुलिस ने संदीप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली. फिर इंटरपोल ने संदीप के खिलाफ ‘डिफ्यूजन’ नोटिस जारी किया था. कुछ दिनों के इंतजार के बाद जब संदीप काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जमानत पर रिहा हुए थे संदीप

उधर गिरफ्तारी वारंट जारी होने के तुरंत बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) ने भी संदीप को निलंबित कर दिया था. हालांकि संदीप लामिछाने को जनवरी 2023 में बड़ी राहत मिली थी और वह जमानत पर रिहा कर दिए गए थे. उसके बाद संदीप लामिछाने ने फिर से इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वापसी की थी. पिछले साल काठमांडू में गिरफ्तार होने से कुछ समय पहले, लामिछाने ने फेसबुक पर लिखा था कि वह जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करेंगे और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. संदीप ने इस मामले को तब ‘साजिश और गलत आरोप’ करार दिया था.

ऐसा रहा है संदीप का करियर

संदीप लामिछाने महज 23 साल की उम्र में नेपाल की ओर से 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 2018 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले संदीप ने अब तक खेले कुल 51 वनडे मैचों में 112 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में यह स्पिन गेंदबाज 52 मैचों में 98 विकेट निकाल चुका है.

Next Article

Exit mobile version