केशव महाराज पूरे परिवार के साथ जाना चाहते हैं राम मंदिर अयोध्या, लखनऊ सुपर जायंट्स से कर दी ये डिमांड

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ ऑलरांडर केशव महाराज अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या आकर भगवान श्रीराम के दर्शन करना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स इसमें मदद करे. केशव भगवान श्रीराम के कट्टर भक्त हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 30, 2024 6:39 PM

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को संपन्न हुआ. इस अवसर पर पूरा देश राममय हो गया. भगवान राम के भक्त केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी हैं. इस भव्य समारोह से एक दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने भारत को राम मंदिर के लिए शुभकामनाएं दीं और देश में शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की. अब ये धाकड़ ऑलराउंडर अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या राम मंदिर जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन की इच्छा रखता है.

राम मंदिर जाना चाहते हैं केशव महाराज

केशव महाराज वर्तमान में SA20 में डरबन सुपर जाइंट्स का नेतृत्व कर रहे हैं. वे भगवान राम के कट्टर भक्त हैं. यहां तक कि जब महाराज बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते हैं तो बैकग्राउंड में ‘राम सियाराम, सियाराम जय जय राम’ गाने की धुन बजती है. डरबन सुपर जाइंट्स आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स की सहयोगी फ्रेंचाइजी है. महाराज ने कहा कि लखनऊ की टीम उन्हें अयोध्या की यात्रा की योजना बनाने में मदद कर सकती है.

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए साउथ अफ्रीका स्टार केशव महाराज की विशेष शुभकामनाएं

लखनऊ सुपर जायंट्स से मांगी मदद

महाराज ने स्पोर्ट्सतक पर कहा, ‘दुर्भाग्य से व्यस्त कार्यक्रम के कारण मुझे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने का मौका नहीं मिला, लेकिन भविष्य में मैं निश्चित रूप से अयोध्या में मंदिर जाना और देखना पसंद करूंगा.’ उन्होंने कहा कि हो सकता है कि भविष्य में हम इसकी व्यवस्था कर सकें. शायद लखनऊ फ्रेंचाइजी मदद कर सकती है. मेरा परिवार हमेशा से भारत की तीर्थयात्रा पर जाना चाहता था. इसलिए शायद यह अयोध्या जाने के लिए एक अच्छी पारिवारिक यात्रा होगी.

भगवान राम के कट्टर भक्त हैं केशव महाराज

महाराज से जब ‘राम सिया राम जय जय राम’ गीत के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भगवान में मेरी आस्था बहुत दृढ़ है. मैं हमेशा मानता हूं कि भगवान ने मुझे दृष्टिकोण और मार्गदर्शन दिया है और मुझे उस स्थिति में रखा है जहां मैं आज हूं. मैं ईश्वर का हमेशा आभारी हूं और धन्यवाद देता हूं. मैं भगवान हनुमान और भगवान राम का कट्टर भक्त हूं.

Also Read: ‘राम सिया राम’ की धुन के बीच केएल राहुल और केशव महाराज की बातचीत स्टंप-माइक में हुई रिकॉर्ड, वीडियो वायरल

राम सिया राम जय जय राम की बजती है धुन

महाराज ने खुलासा किया कि इसलिए मैंने डीजे से अनुरोध किया था कि जब भी मैं क्रीज पर आऊं, मेरे लिए ‘राम सिया राम’ गाने की धुन बजाई जाए. इसे सुनकर मैं अपना ध्यान केंद्रित कर सकता हूं. बता दें कि जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट खेल रही थी, जब केशव महाराज बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए और बैकग्राउंड में ‘राम सिया राम जय जय राम’ गाने का धुन बजा.

Next Article

Exit mobile version