केविन पीटरसन और महेंद्र सिंह धौनी की मस्ती जग जाहिर है, कई बार पीटरसन धौनी की टांग खिंचाई करते रहते हैं. इसका एक उदाहरण है वर्ष 2016 का आईपीएल. आईपीएल 10 के दौरान पुणे सुपरजायंट्स का मुकाबला चल रहा था और पीटरसन मनोज तिवारी से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान केविन पीटरसन ने तिवारी को उनका एक संदेश धोनी तक पहुंचाने के लिए कहा. पीटरसन के कहा, ‘क्या आप धोनी को बता सकते हैं कि मैं उनसे अच्छा गोल्फ खेल सकता हूं.
मनोज तिवारी यह बात बताने के लिए धोनी के पास गए जो विकेटकीपिंग कर रहे थे. धौनी ने जवाब देते हुए कहा कि पीटरसन उनका पहला टेस्ट विकेट हैं. जवाब सुनकर न सिर्फ पीटरसन की बोलती बंद हो गई, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में सभी हसंने लगे थे. कुछ इसी तरह की घटना इस बार भी हुई लेकिन ये घटना क्रिकेट के मैदान में नहीं बल्कि सोशल मीडिया में हुई. दरअसल पीटरसन ने ट्विटर पर धौनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा हे धौनी आप वहां पर मेरा लिए वहां पर फील्डर क्यों नहीं रखते, आप लोगों के खिलाफ रन बनाना कितना आसान है.
“Hey, MSD, why don’t you put a fielder over there for me? Scoring runs against you guys is so easy…!”🤣 pic.twitter.com/OKVukkkSQD
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) April 18, 2020
ये पोस्ट करने के बाद वो बुरी तरह फंस गए और सोशल मीडिया में लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हीं के अंदाज में उनका उत्तर देते हुए लिखा कि कई बार फील्डर की जरूरत नहीं होती. साथ में उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें धौनी पीटरसन को स्टंप आउट करते नजर आ रहे हैं
डॉक्टर निमो नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा केविन पीटरसन जितने भी बार 0 में आउट हुए हैं वो सब भारत के खिलाफ ही हैं.
But sometimes you don't need fielders! 😋 pic.twitter.com/3gHMTo2zqe
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2020
बाज़ीगर नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि इसके बाद धौनी ने कोहली को गेंद सौंपी और कोहली ने अपने करियर के 0 गेंद पर उनकी विकेट चटका दी. सोनल गोयल नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा आप अब भी उनके पहले विकेट हो, हमलोग ये कहना अब ही बंद करेंगे जब आप उन्हें इंस्टा पर लेकर के आएंगे
Then MS Given Bowl to Virat Kohli & Kohli Becomes the first Bowler in T20I to take wicket on 0th ball of career. pic.twitter.com/a0mniWChfm
— Baazigar 🗨️ (@farziBaazigar) April 18, 2020
Interestingly all 7 ducks of Kevin Pietersen in one day cricket has come against India 🙂
— Dr Nimo (@niiravmodi) April 18, 2020
RT coz nobody will tell you this.
‘You are still his first test wicket KP’
— Sonal Goyal (@goyal_sonal) April 18, 2020
We’ll stop saying this, if only you bring him live on insta 😂😉 #DealDeal pic.twitter.com/G6RPIqrZnl
आपको बता दें कि धौनी के नाम वनडे इंटरनेशनल में 10,773 वनडे रन दर्ज हैं वहीं, विकेट के पीछे उन्होंने 444 शिकार किये हैं, वहीं अगर हम उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 4,876 बनाएं हैं और विकेट के पीछे 291 शिकार किये हैं.