पीटरसन ने हिंदी में भेजा मैसेज, भारतीयों से कहा- कोविड 19 पर सरकार के निर्देश का करें पालन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को अपनी पूर्व आईपीएल टीम के साथी श्रीवत्स गोस्वामी की मदद से हिंदी में एक संदेश पोस्ट करके भारत के नागरिकों से कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी को रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया.

By AmleshNandan Sinha | March 20, 2020 10:32 PM

नयी दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को अपनी पूर्व आईपीएल टीम के साथी श्रीवत्स गोस्वामी की मदद से हिंदी में एक संदेश पोस्ट करके भारत के नागरिकों से कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी को रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘नमस्ते इंडिया. हर कोई कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है और सभी को अपनी सरकार के निर्देशों को सुनना चाहिए और कुछ दिनों के लिए घर पर रहना चाहिए. यह स्मार्ट होने का समय है.’

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपने अपने सरकार की बात का निर्देश करें और घर में कुछ दिनों के लिए रहें, ये समय है होशियार रहने का. आप सभी को ढेर सारा प्यार.’

उन्होंने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज गोस्वामी को हिंदी सिखाने का श्रेय भी दिया. दोनों आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version