23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खो-खो वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर बने सलमान खान, इस खेल को दुनिया भर में करेंगे प्रमोट

Kho-Kho World Cup 2025: बॉलीवुड के स्टार सलमान खान को खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. वह लाइव मैचों के दौरान दुनिया भर में इस खेल को प्रमोट करेंगे.

Kho-Kho World Cup 2025: 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले खो-खो वर्ल्ड कप का राष्ट्र्रीय स्तर पर प्रचार करने और जागरुकता फैलाने के लिए खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया मेगा मल्टीमीडिया अभियान शुरू करेगी. इसमें मेगा स्टार सलमान खान के साथ प्रोमोज और ऐड अभियान शुरू किया जायेगा. सिल्वर स्क्रीन पर अपने अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सलमान खान खो-खो वर्ल्ड कप के लाइव मैचों के दौरान स्टार स्पोर्ट्स, डिजिटल, सोशल मीडिया के माध्यम से विश्व भर में खो-खो को प्रमोट करेंगे. इस आयोजन के उद्घाटन पर सलमान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

भारत-पाक मुकाबले में स्टेडियम में मौजूद रहेंगे सलमान

शुरुआती मुकाबले के लिए स्टेडियम में मौजूद सलमान खान खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे और भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का लुत्फ उठाएंगे. खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वर्ल्ड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि सलमान खान की लोकप्रियता से खेल को भारत के अलावा दुनिया भर में पहचान दिलाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें…

Kho-Kho World Cup: अमेरिका, इंग्लैंड सहित 41 टीमें होंगी शामिल, भारत के माटी के खेल को मिलेगी नई पहचान

खो-खो विश्वकप टीम में हुगली की इशिता शामिल

युवाओं को इस खेल के प्रति आकर्षित करना है लक्ष्य

सलमान खान को खो-खो वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर बनाने का उद्देश्य अधिकतम युवाओं को खो-खो के प्रति आकर्षित करना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा भारतीय खो-खो वर्ल्ड कप मैचों को स्टेडियम में आकर देखें और पूरे विश्व में रहने वाले खेल प्रशंशक इन मैचों को स्टार स्पोर्ट्स, डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से देखें. इससे इस खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी और इस खेल को विश्व के अधिकतम देशों में शुरू किया जा सकेगा.

इस खेल को लोकप्रिय बनाना है

मित्तल ने कहा कि सलमान खान की विश्व भर में फैन फॉलोइंग है. उनके इस खेल से जुड़ने से हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान और दर्शक मिलेंगे, जो अब तक इस खेल से अनभिज्ञ हैं. उन्होंने कहा कि मेगा स्टार सलमान खान ने आधुनिक दौर में फिटनेस और जोश को नए सिरे से परिभाषित किया है. वह अनेक अंतर्राष्ट्रीय खिलड़ियों के लिए प्रेरणा हैं. सलमान के जुड़ने से इस खेल में ग्लैमर आएगा और खेल ज्यादा लोकप्रिय होगा.

सलमान खान ने कही यह बात

अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि उन्हें खो-खो वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर होने पर गौरव महसूस हो रहा है. खो-खो जैसे शानदार खेल का समर्थन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह खेल निरंतरता का खेल है, जिसको विश्व पटल पर नई पहचान मिली है. आइए हम सब मिलकर ग्लोबल लेवल पर खो-खो का जश्न मनाएंगे. मुझे पहले खो-खो वर्ल्ड कप से जुड़ने पर गर्व है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें