11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR vs LSG, IPL 2022 : सांसें रोक देने वाले मैच में लखनऊ ने केकेआर को हराया, प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री

क्विंटन डीकॉक की बेजोड़ शतकीय पारी तथा कप्तान केएल राहुल के साथ उनकी पहले विकेट के लिये बड़ी साझेदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 210 रन का विशाल स्कोर बनाया.

डीकॉक की तूफानी शतकीय पारी के दम पर आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हराया और प्लेऑफ में एंट्री कर ली. लखनऊ के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 208 रन ही बना पायी.

मैच का फैसला आखिरी गेंद पर

मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. 20वें ओवर में केकेआर को जीत के लिए 6 गेंद पर 21 रन चाहिए था. रिंकू सिंह ने स्टॉयनिक्स की पहली गेंद पर चौका जमाया. फिर लगातार दो गेंद पर दो छक्का जमाया. 3 गेंद में केकेआर को 5 रन चाहिए था. चौथी गेंद पर रिंकू ने दो रन लिया. अब2 गेंद में केकेआर को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह 40 रन बनाकर आउट हो गये. फिर आखिरी गेंद पर स्टॉयनिक्स ने उमेश यादव को बोल्ड कर दिया और इस तरह लखनऊ ने मुकाबला 2 रन से जीत लिया.

Also Read: IPL 2022: उमरान मलिक ने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बने

केकेआर की ओर से इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

केकेआर की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रन की पारी खेली. इसके अलावा नितीश राणा ने 42, बिलिंग्स ने 36 और रिंकू सिंह ने 40 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि लखनऊ की ओर से मोहसिन खान और स्टॉयनिक्स ने तीन-तीन विकेट चटकाये. बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट चटकाये.

डीकॉक के आकर्षक शतक से लखनऊ का विशाल स्कोर

क्विंटन डीकॉक की बेजोड़ शतकीय पारी तथा कप्तान केएल राहुल के साथ उनकी पहले विकेट के लिये बड़ी साझेदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 210 रन का विशाल स्कोर बनाया. डीकॉक ने तीन बार जीवनदान मिलने के बाद 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाये जो उनके टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर है. इस दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये तथा छक्के जड़ने के अपने कौशल का बेजोड़ नमूना पेश करके 10 छक्के और इतने ही चौके लगाये.

केएल राहुल ने जमाया सीजन का पहला तीसरा अर्धशतक

राहुल ने 51 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली. आईपीएल में यह पहला अवसर है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली किसी टीम ने पूरे 20 ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया. डीकॉक और राहुल ने आईपीएल में पहले विकेट के लिये सबसे बड़ी और कुल तीसरी सर्वोच्च साझेदारी की.

राहुल और डीकॉक ने लखनऊ को दिलायी तूफाानी शुरुआत

राहुल और डीकॉक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी लखनऊ की टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दिलायी। इन दोनों ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े. डिकॉक जब 12 रन पर थे तो उन्हें जीवनदान मिला जिसका जश्न उन्होंने उमेश यादव पर छक्का जड़कर मनाया. राहुल ने भी इस गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद छह रन के लिये भेजी. डीकॉक ने आंद्रे रसेल का स्वागत छक्के से किया तो राहुल ने टिम साउदी पर लगातार दो छक्के जड़कर अपने आक्रामक तेवरों का खुलकर प्रदर्शन किया और इस बीच वर्तमान सत्र में अपनी रन संख्या 500 के पार पहुंचायी.

डीकॉक को नारायण की गेंद पर मिला था जीवनदान

डीकॉक ने 36 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और सुनील नारायण पर छक्का लगाकर 13वें ओवर में टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया. उन्होंने नारायण की गेंद पर एक और जीवनदान पाने के बाद केकेआर को इसकी सजा वरुण चक्रवर्ती पर दो छक्के और एक चौका लगाकर दी. इस बीच राहुल ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. डीकॉक ने अब रसेल को निशाने पर रखा तथा उन पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर आईपीएल में अपना दूसरा शतक पूरा किया जिसके लिये उन्होंने 59 गेंदें खेली. उन्होंने साउदी पर लगातार तीन छक्के लगाने के बाद रसेल पर लगातार चार चौके लगाये। इस बीच उन्हें तीसरी बार जीवनदान मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें