लाइव अपडेट
पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया
पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ का पूरा खेल बिगाड़ दिया है. अब पंजाब की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गयी है. जबकि कोलकाता की टीम चौथे नंबर पर है.
केएल राहुल का शानदार अर्धशतक
पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. राहुल ने अब तक 47 गेंद पर 56 रन बनाए हैं.
निकोलस पूरन आउट, पंजाब को दूसरा झटका
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका लगा है. निकोलस पूरन आउट हो गये हैं. पूरन ने 12 रन बनाए हैं.
मयंक अग्रवाल आउट, पंजाब को पहला झटका
मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा है. मयंक अग्रवाल धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 27 गेंद में 40 रन बनाए.
पंजाब की पारी शुरू, केएल राहुल-मयंक अग्रवाल क्रीज पर
पंजाब किंग्स की पारी शुरू हो गयी है. कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.
कोलकाता ने पंजाब को दिया 166 रन का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 166 रन का लक्ष्य दिया है. कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 165 रन बनाए हैं. सबसे अधिक 67 रन की पारी सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने खेली.
कोलकाता को छठा झटका
कोलकाता को छठा झटका लगा है. टिम सेफर्ट आउट हो गये हैं. मोहम्मद शमी ने टिम को रन आउट किया है.
कोलकाता को चौथा झटका, कप्तान मोर्गन आउट
कप्तान इयोन मोर्गन 2 रन बनाकर आउट हो गये हैं. कोलकाता को चौथा झटका लगा है. 16 ओवर की समाप्ति पर कोलकाता ने 125 रन बनाए हैं.
वेंकटेश अय्यर आउट, कोलकाता को तीसरा झटका
वेंकटेश अय्यर के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा है. अय्यर ने 49 गेंद पर 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. रवि बिश्नोई की गेंद पर हुड्डा ने अय्यर का कैच लपका.
वेंकटेश अय्यर का अर्धशतक
वेंकटेश अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अय्यर ने 39 गेंद पर 50 रन बनाए हैं. फाबिएन एलिन की गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
राहुल त्रिपाठी आउट, कोलकाता को दूसरा झटका
राहुल त्रिपाठी के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लगा है. त्रिपाठी 25 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए हैं. हुड्डा ने त्रिपाटी का शानदार कैच पकड़ा है. त्रिपाठी बिस्नोई की गेंद पर आउट हुए हैं.
राहुल त्रिपाटी और अय्यर की जोड़ी क्रीज पर
शुभमन गिल के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए हैं. त्रिपाठी भी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
कोलकाता को पहला झटका, शुभमन गिल आउट
कोलकाता को पहला झटका लगा है. शुभमन गिल 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये हैं. गिल अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गये हैं.
वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल क्रीज पर
कोलकाता की पारी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. पंजाब की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत फैबियन एलन ने की.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, जिसमें कोलकाता ने 19 और पंजाब ने 9 मुकाबले जीते हैं. पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़े थे तब केकेआर की अहमदाबाद में आसान जीत हुई थी और वह चार मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने में सफल रही थी.
पंजाब ने जीता टॉस, कोलकाता करेगी बल्लेबाजी
आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करेगी. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
पंजाब किंग्स की संभावित XI
केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), मंदीप सिंह/मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित XI
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती
शाम 7:30 बजे से शुरू होगा कोलकाता और पंजाब का मैच
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबला होना है. आईपीएल 2021 का यह 45वां मुकाबला कोलकाता को प्लेऑफ की दौड़ में और आगे ले जायेगा. हालांकि पंजाब के लिए जीत या हार के कोई विशेष मायने नहीं हैं.