लाइव अपडेट
राजस्थान को रौंदकर केकेआर प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे
राजस्थान को 86 रनों से रौंदकर केकेआर ने प्लेऑफ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. केकेआर की टीम प्वाइंट टेबल में 14 मैच खेलकर 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. केकेआर ने धमाकेदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें बढ़ा दिया है. मुंबई को एक और मैच खेलना है और अभी उसके 12 अंक हैं. उसे बढ़े अंतर से जीत दर्ज करना होगा.
राजस्थान कीओर से राहुल तेवतिया टॉप स्कोरर
राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 36 गेंदों में दो छक्के और 5 चौकों की मदद से 44 रन बनाये. जबकि शिवम दुबे ने 18 रन बनाये. इन दोनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छुआ.
केकेआर ने राजस्थान को 86 रन से रौंदा
केकेआर ने राजस्थान को 86 रनों से हरा दिया. केकेआर के 171 रनों का पीछा करते हुए राजस्थानक की पूरी टीम 16.1 ओवर में केवल 86 रन बनाकर ढेर हो गयी. केकेआर की ओर से शिवम मावी ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाया. जबकि लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाये. शाकिब और चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिये.
केकेआर की धारदार गेंदबाजी, राजस्थान को 8वां झटका
राजस्थान को 8वां झटका लगा है. लॉकी फर्ग्यूसन ने जयदेव उनादकट को अपना तीसरा शिकार बनाया. उनादकट ने 1 चौके की मदद से 5 गेंदों में 6 रन बनाया.
राजस्थान को 7वां झटका, क्रिस मॉरिस आउट
राजस्थान को 7वां झटका लगा है. केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने क्रिस मॉरिस को अपना शिकार बनाया. मॉरिस अपना खाता भी नहीं खोल पाये. राजस्थान का स्कोर इस समय 7 विकेट पर 35 रन है.
शिवम की घातक गेंदबाजी, राजस्थान को लगा 6ठा झटका
शिवम मावी ने घातक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 6ठा झटका दिया. उन्होंने एक ही ओवर में फिलिप्स को और शिवम दुबे को आउट किया. दुबे 20 गेंदों में एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये.
राजस्थान को 5वां झटका, ग्लेन फिलिप्स 8 रन बनाकर आउट
राजस्थान को 8वें ओवर में पांचवां झटका लगा. ग्लेन फिलिप्स 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शिवम मावी ने अपना शिकार बनाया.
केकेआर ने राजस्थान को दिया चौथा झटका, अनुज रावत आउट
लॉकी फर्ग्यूसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में राजस्थान को दो झटका दिया. पहले लिविंगस्टोन को आउट किया, फिर अनुज रावत को शून्य पर पग बाधा आउट किया.
केकेआर ने राजस्थान को दिया तीसरा झटका, लिविंगस्टोन आउट
केकेआर ने राजस्थान को चौथे ओवर में तीसरा झटका दिया. लिविंगस्टोन को लॉकी फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया. लिविंगस्टोन 1 चौके की मदद से 6 गेंद में 6 रन बनाये.
केकेआर ने राजस्थान को दिया दूसरा झटका, मोर्गन आउट
केकेआर ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की है. पहले ओवर में जायसवाल को शाकिब ने आउट किया, तो दूसरे ओवर में शिवम मावी ने मोर्गन को 1 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया.
राजस्थान की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में जायसवाल आउट
केकेआर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में शाकिब अल हसन ने यशस्वी रायसवाल को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया.
केकेआर ने राजस्थान के सामने रखा 172 रन का लक्ष्य
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाया. केकेआर की ओर से सलमाी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे अधिक 56 रन बनाये. उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और दो छक्के जमाये. कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 35 गेंदों में 3 चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाया. राणा ने 12, त्रिपाठी ने 21, दिनेश कार्तिक 14 और मोर्गन ने 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
केकेआर को तीसरा झटका, गिल अर्धशतक बनाकर आउट
केकेआर को 16वें ओवर में तीसरा झटका लगा है. शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर क्रिस मॉरिस की गेंद पर आउट हुए. गिल ने 44 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने चार चौके और दो छक्के जमाये.
गिल की तूफानी पारी, चौके की मदद से पूरा किया अर्धशतक
शुभमन गिल ने राजस्थान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 40 गेंदेां में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया.
केकेआर को दूसरा झटका, राणा 12 रन बनाकर आउट
केकेआर को 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दूसरा झटका लगा. नितीश राणा 5 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन फिलिप्स ने राणा को आउट किया.
केकेआर को पहला झटका, वेंकटेश अय्यर 38 रन बनाकर आउट
केकेआर को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर 35 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए. तेवतिया ने अय्यर को आउट किया.
राजस्थान की टीम में चार बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की टीम में चार बदलाव किये गये हैं. लियाम लिविंगस्टोन, जयदेव उनादकट, अनुज रावत और क्रिस मौरिस को टीम में शामिल किया गया है.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन)
यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (w/c), ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान.
केकेआर में एक बदलाव
केकेआर की टीम में एक बदलाव किया गया है. टीम साउदी को आज प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लॉकी फर्ग्यूसन को वापस शामिल किया गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान ने टॉस जीता, केकेआर की पहले बल्लेबाजी
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर की टीम करो या मरो वाले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
राजस्थान पर केकेआर का पलड़ा भारी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. आईपीएल में अबतक केकेआर ने राजस्थान को 12 बार हराया है, तो राजस्थान ने केकेआर को केवल 11 बार हराया.
केकेआर की संभावित टीम
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल/बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक (w), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी/लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान की संभावित टीम
एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर/लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.
केकेआर और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबला कुछ देर बाद
केकेआर और राजस्थान की टीमें आज शाम आमने-सामने होंगी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केकेआर को आज हर हाल में राजस्थान को हराना होगा.