KKR vs SRH IPL 2021: केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ की रेस में दावेदारी मजबूत

KKR vs SRH आईपीएल 2021 के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली. केकेआर ने हैदराबाद को पहले 115 रन पर रोक दिया, फिर 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2021 11:04 PM

मुख्य बातें

KKR vs SRH आईपीएल 2021 के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली. केकेआर ने हैदराबाद को पहले 115 रन पर रोक दिया, फिर 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

लाइव अपडेट

हैदराबाद को हराकर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंचा केकेआर

हैदराबाद को हराकर केकेआर की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. केकेआर ने 13 मैचों में 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक जुटा लिये हैं.

केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ की रेस में मजबूत की दावेदारी

हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. केकेआर ने हैदराबाद के लक्ष्य 115 रन को 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाकर हासिल कर लिया. केकेआर की ओर से बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने 51 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाये. जबकि नीतिश राणा ने 25 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 18 रन बनाये. हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाया, तो राशिद खान और सिद्धार्थ कौल ने एक-एक विकेट चटकाये.

केकेआर को तीसरा झटका, शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर आउट

केकेआर को 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. शुभमन गिल 51 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए. गिल का विकेट कौल ने लिया.

शुभमन गिल की बेहतरीन पारी, 44 गेंद में जमाया फिफ्टी

शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके जमाये. केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 15 ओवर में 84 रन है.

केकेआर को दूसरा झटका, त्रिपाठी 7 रन बनाकर आउट

केकेआर को 7वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी के रूप में दूसरा झटका लगा. त्रिपाठी को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया. त्रिपाठी ने 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाया.

केकेआर को पहला झटका, अय्यर 8 रन बनाकर आउट

केकेआर को 5वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. वेंकटेश अय्यर होल्डर की गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए.

हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक रन विलियमसन ने बनाया

हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी को इस तरह समझा जा सकता है कि 26 रन बनाकर केन विलियमसन अपनी टीम के टॉप स्कोरर बने हैं. उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाये. इसके अलावा प्रियम गर्ग ने 21, और समद ने 25 रन बनाये. तीन बल्लेबाजों को छोड़कर एक भी खिलाड़ी 20 के आंकड़े को नहीं छू पाया.

केकेआर ने हैदराबाद को 115 रन पर रोका

केकेआर के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ खोलने नहीं दिया. नतीजा हुआ कि हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 115 रन ही बना पायी. केकेआर की ओर से टीम साउदी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि शाकिब ने एक विकेट लिये.

हैदराबाद को 8वां झटका, राशिद खान 8 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर 8वां झटका लगा. राशिद खान को शिवम मावी ने 8 के स्कोर पर राशिद को अपना शिकार बनाया. राशिद ने मावी की गेंद को करारा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री के पास वेंकटेश अय्यर के हाथों लपके गये.

हैदराबाद को 7वां झटका, समद 25 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. समद को साउदी ने अपना दूसरा शिकार बनाया. समद ने 3 छक्कों की मदद से 18 गेंदों में 25 रन बनाया.

हैदराबाद को 6ठा झटका, होल्डर 2 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को 17वें ओवर की पहली गेंद पर 6ठा झटका लगा. चक्रवर्ती ने होल्डर को 2 रन पर अपना शिकार बनाया. होल्डर ने 9 गेंदों का सामना किया.

हैदराबाद को चौथा झटका, अभिषेक शर्मा 6 रन बनाकर आउट

हैदराबाद के चार बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. अभिषेक शर्मा को शाकिब अल हसन ने 6 रन पर अपना शिकार बनाया.

हैदराबाद को तीसरा झटका, विलियमसन 26 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. कप्तान केन विलियमसन 4 चौकों की मदद से 21 गेंदों में 26 रन बनाया. विलियमसन को शाकिब अल हसन ने अपना शिकार बनाया.

हैदराबाद को दूसरा झटका, जेसन रॉय 10 रन बनाकर आउट

हैदराबाद की टीम को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. जेसन रॉय केवल 10 रन बनाकर शिवम मावी के शिकार हुए. हैदराबाद का स्कोर इस समय दो विकेट पर 16 रन है.

हैदराबाद की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में विकेट गंवाया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. टीम साउदी ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रिद्धिमान साहा को शून्य के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.

दुबई में हैदराबाद का रिकॉर्ड बेहतर, 7 मैचों में दर्ज की जीत

दुबई में हैदराबाद की टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. यहां हैदराबाद ने 7 मैचों की जीत दर्ज की है, तो पांच में हार का सामना करना पड़ा. दुबई में केकेआर का रिकॉर्ड उतना खास नहीं रहा है. केकेआर की टीम दुबई में 3 जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)

जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (w), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती.

हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

केकेआर के खिलाफ हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

आईपीएल 2021 के पहले सत्र में दोनों टीमें हो चुकी हैं आमने-सामने

आईपीएल 2021 के पहले सत्र में दोनों टीमें आमने-सामने हो चुकी हैं. 11 अप्रैल 2021 को खेले गये मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था. केकेआर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान 20 ओवर में 187 रन बनाया था. जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 177 रन ही बना पायी.

हैदराबाद के खिलाफ यूएई में केकेआर का बेहतरीन रिकॉर्ड

यूएई में हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. दोनों टीमों के बीच यूएई में अब तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें दोनों ही मुकाबले में केकेआर की शानदार जीत हुई.

4 रन बनाते ही दिनेश कार्तिक रच देंगे इतिहास

हैदराबाद के खिलाफ दिनेश कार्तिक 4 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो आईपीएल में बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. चार रन बनाते ही दिनेश कार्तिक आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

आईपीएल में 20 बार आमने-सामने हुई हैं केकेआर और हैदराबाद की टीमें

आईपीएल में केकेआर और हैदराबाद की टीमें 20 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें केकेआर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. केकेआर ने 13 बार हैदराबाद को हराया, जबकि हैदराबाद की टीम केवल 7 मैच में ही जीत दर्ज कर पायी.

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI

जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (wk), केन विलियमसन (c), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.

केकेआर की संभावित एकादश

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (wk), टिम सेफर्ट/शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती.

केकेआर और हैदराबाद के बीच मुकाबला कुछ देर बाद

केकेआर और हैदराबाद की टीमें अब से कुछ देर बाद आईपीएल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. केकेआर के लिए मुकाबला करो या मरो जैसा होगा, तो हैदराबाद की टीम अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा. क्योंकि हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version