KL Rahul Wedding Date: इस दिन होगी राहुल और आथिया की शादी, क्रिकेट से लेकर बॉलीबुड सितारे होंगे मेहमान

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Date: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और आथिया शेट्टी इसी महीने शादी रचाने जा रहे हैं. शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होगी. इनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है.

By Sanjeet Kumar | January 12, 2023 6:57 PM

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Date: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इसी महीने एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ शादी रचाने जा रहे हैं. इनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है. राहुल फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं, जिसका तीसरा और आखिरी मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से ब्रेक ले सकते हैं. क्योंकि राहुल इसी बिच शादी करने वाले हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि राहुल और आथिया किस दिन फेरे लेंगे.

इस दिन होगी राहुल और आथिया की शादी

क्रिकेटर केएल राहुल और सुनिल शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ इस महीने के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल और आथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को होगी, लेकिन समारोह 21 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा. शादी से पहले 21 और 22 जनवरी को हल्दी, मेहंदी, संगीत समारोह आदि फंक्शन होंगे. शादी कन्नड़ रीती रिवाजों के साथ होगी. आथिया शेट्टी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस शादी में पहनेंगी. शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होगी. आथिया शेट्टी को भी अपने भाई के साथ फैशन डिजाइनर के घर देखा गया, जिसके बाद कयास लगा जा रहे हैं कि आथिया ने अपने शादी के जोड़े को फाइनल कर लिया है.

शादी में मेहमानों की लिस्ट में कौन कौन

राहुल और आथिया की शादी में करीबी रिश्तेदार के साथ कुछ बड़े नाम भी शामिल होंगे. राहुल क्रिकेटर हैं तो आथिया बॉलीवुड से ताल्लुक रखती है, इसलिए क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के बड़े नाम शादी में शामिल होंगे. बॉलीवुड से अक्षय कुमार, सलमान खान, गोविंदा, शिल्पा शेट्टी आदि बड़े नाम शामिल होंगे. तो क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे दिग्गज मेहमान लिस्ट में शामिल है. हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या, राहुल के बड़े अच्छे दोस्त हैं और दोनों हर हाल में शादी में पहुंचने की कोशिश करेंगे.

Also Read: FIH Hockey World Cup 2023: पहले दिन भारत समेत ये 8 टीमें होंगी एक्शन में, जानें मैच का समय और बाकी डिटेल्स

Next Article

Exit mobile version