इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल 2022) में दो नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद ने अगले महीने होने वाली आईपीएल मेगा नीलामी से पहले शुक्रवार को अपने तीन ड्राफ्ट पिक्स का नाम बता दिया है. अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को जबकि लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है.
केएल राहुल आगामी आईपीएल सीजन में लखनऊ फ्रैंचाइजी की कप्तानी भी करेंगे. फ्रैंचाइजी ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया, जिससे वह कैश रिच लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी की सूची में शामिल हो गये हैं. 2018 में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 17 करोड़ रुपये में साइन किया था.
Also Read: केएल राहुल ने गिनायी गलतियां, जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हारा भारत
लखनऊ फ्रेंचाइजी इस साल की नीलामी में 59.89 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी. केएल राहुल के अलावा लखनऊ ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को क्रमश: 9.2 करोड़ रुपये और 4 करोड़ रुपये में साइन किया. दूसरी ओर अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये में अपने कप्तान के रूप में साइन किया.
अहमदाबाद ने अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को भी इसी कीमत पर चुना है. शुभमन गिल को इस साल की नीलामी से पहले 8 करोड़ रुपये में खरीदा गया. अहमदाबाद अपने पर्स में 52 करोड़ रुपये के साथ मेगा नीलामी में प्रवेश करेगा. आईपीएल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कुल 1,214 खिलाड़ियों (896 भारतीय और 318 विदेशी) ने मेगा नीलामी का हिस्सा बनने के लिए पंजीकरण कराया है.
Also Read: IPL 2022: लखनऊ टीम के कप्तान बने केएल राहुल, फ्रेंचाइजी ने किया खिलाड़ियों के नाम का ऐलान
इस सूची में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. मौजूदा फ्रेंचाइजी ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि दो नयी फ्रेंचाइजी ने अगले महीने बेंगलुरू में होने वाली नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.