केएल राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, नीदरलैंड के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ शतक
भारत ने अपने वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर लगातार नौंवी जीत दर्ज की है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वह वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. केएल राहुल ने रविवार को 62 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अब राहुल के नाम है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. शर्मा ने 63 गेंद पर शतक जड़ा था. उन्होंने वर्ल्ड कप के इसी सीजन में अफगानिस्तान के खिलाफ वह शतक जड़ा था. इन दोनों से पहले वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था. उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ 81 गेंद पर शतक जड़ा था. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं, विराट ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंद पर शतक जड़ा था.
विराट और रोहित को छोड़ा पीछे
इस प्रकार देखा जाए तो केएल राहुल ने मौजूदा दो खिलाड़ियों को अपनी एक ही पारी में पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने विराट और रोहित दोनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केएल राहुल ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एक भारतीय विकेटकीपर के रूप में वर्ल्ड कप के एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले 1999 में राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ 145 रनों की पारी खेली थी. दूसरे नंबर पर 102 रनों के साथ केएल राहुल हैं.
Also Read: Watch: विराट कोहली ने 9 साल बाद वनडे में झटका विकेट, देखें पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन
केएल राहुल के नाम एक और रिकॉर्ड
मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महज 64 गेंदों में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाए. उन्होंने 159 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अब तक नौ विश्व कप मैचों में राहुल ने 69.40 की औसत और 93 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 102 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है. वह भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली (594), रोहित (503) और श्रेयस अय्यर (421 रन) हैं.
नीदरलैंड को 250 पर समेटा
इस साल 22 वनडे और 20 पारियों में केएल ने 67.53 की औसत से 878 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111* है. उन्होंने इस साल दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. वह भारत के लिए सबसे कारगर मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने 50 ओवरों में 410/4 का स्कोर बनाया. जवाब में नीदरलैंड 250 पर ऑलआउट हो गया.
श्रेयस अय्यर ने भी जड़ा शतक
श्रेयस अय्यर (94 गेंदों में 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 128*) और केएल (102) ने नीदरलैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा (54 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन) और शुभमन गिल (32 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रन) ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली ने 56 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए.