18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KL Rahul And Jhulan Goswami: केएल राहुल ने दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज का किया सामना, वीडियो वायरल

टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी केएल राहुल को फिटनेस वापस पाने के लिए मदद कर रही हैं. केएल राहुल का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें झूलन गोस्वामी केएल राहुल को नेट्स पर गेंदबाजी कर रही हैं.

भारत के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul ) इस समय चोट की वजह से टीम से बाहर हैं. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनकी टीम में वापसी हो गयी है. लेकिन उन्हें टीम में वापसी के लिए फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. इधर केएल राहुल फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसके लिए वह दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज की मदद ले रहे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) केएल राहुल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार करा रही हैं.

झूलन गोस्वामी ने नेट्स पर कराया केएल राहुल को अभ्यास

टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी केएल राहुल को फिटनेस वापस पाने के लिए मदद कर रही हैं. केएल राहुल का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें झूलन गोस्वामी केएल राहुल को नेट्स पर गेंदबाजी कर रही हैं. केएल राहुल भी दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज का बेहतरीन तरीके से सामना करते दिख रहे हैं. बात दें झूलन गोस्वामी की गिनती दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज में होती हैं. वो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुकी हैं.

Also Read: सुनील शेट्टी के घर इस साल नहीं बजेगी शहनाई, Athiya Shetty और केएल राहुल अगले साल करेंगे शादी!
https://twitter.com/Juman_gunda/status/1548932847062228992

एनसीए में होना है केएल राहुल का फिटनेस टेस्ट

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भले ही केएल राहुल का चयन भारतीय टीम में किया गया है. लेकिन उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए केएल राहुल भी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इसी सिलसिले में झूलन गोस्वामी ने नेट्स पर केएल राहुल को गेंदबाजी की और बल्लेबाजी का अभ्यास कराया. वायरल वीडियो में जो दिख रहा है, उसमें केएल राहुल झूलन गोस्वामी की पहली गेंद को कपर ड्राइव लगाते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी गेंद को उन्हें शानदार अपर कट लगाया.

चोट की वजह से टीम से बाहर हैं केएल राहुल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले केएल राहुल को चोट लगी थी, जिसके बाद कमर की सर्जरी के लिए उन्हें जमर्नी जाना पड़ा. चोट की वजह से केएल राहुल को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें