12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KL Rahul: केएल राहुल की दरियादिली, गंभीर बीमारी से जूझ रहे 11 साल के बच्चे की मदद के लिए दिये 31 लाख

वराद का स्थाई उपचार सिर्फ बीएमटी है. राहुल के सहयोग से वराद का आपरेशन हो गया है और अब वह उबर रहा है.

भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) 11 साल के एक उभरते हुए क्रिकेटर की मदद के लिए आगे आए हैं और उसके उपचार के लिए 31 लाख रुपये दान में दिए हैं. इस बच्चे का बोन मैरो ट्रांस्प्लांट (BMT) होना है जो खून से जुड़ी एक विकार है. दिसंबर में वराद नालावदे (varad nalavade) के बीमा एजेंट पिता सचिन और मां स्वप्ना झा ने अपने बेटे के उपचार के लिए 35 लाख रुपये जुटाने के इरादे से अभियान शुरू किया था. वराद के बारे में पता चलने पर राहुल की टीम ने इस अभियान से जुड़े संगठन से संपर्क किया.

केएल राहुल की मदद से बच्चे का हुआ सफल ऑपरेशन

पिछले सितंबर से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला यह लड़का मुंबई के जसलोक अस्पताल में उपचार करा रहा है. उसे ‘एप्लास्टिक एनीमिया’ है जो रक्त से जुड़ा एक विकार है. वराद के रक्त में प्लेटलेट का स्तर काफी कम है जिससे उसकी इम्यून (प्रतिरोधक) प्रणाली संक्रमण का शिकार हो जाती है. यहां तक कि सामान्य बुखार से उबरने में महीनों लग जाते हैं. वराद का स्थाई उपचार सिर्फ बीएमटी है. राहुल के सहयोग से वराद का आपरेशन हो गया है और अब वह उबर रहा है.

Also Read: Athiya Shetty के लेटेस्ट फोटो पर KL Rahul का आया दिल, क्रिकेटर के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान

केएल राहुल ने बच्चे की ऐसी की मदद

केएल राहुल ने कहा, जब मुझे वराद की हालत के बारे में पता चला तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया जिससे कि हम उसकी मदद कर सकें. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही और वह उबर रहा है. उम्मीद करता हूं कि वराद जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होगा और अपने सपनों को साकार करेगा. उम्मीद करता हूं कि मेरा योगदान अन्य लोगों को प्रेरित करेगा तथा और अधिक लोग आगे आएंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें