राष्ट्रगान से पहले केएल राहुल की दिल छू लेने वाली हरकत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भारत ने गुरुवार को पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को बुरी तरह हराया. टीम इंडिया ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. शुभमन गिल और शिखर धवन की जोड़ी ने नाबाद 192 रनों की साझेदारी की और जीत के बाद ही मैदान छोड़ा. गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया.
हरारे में खेले गये पहले वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज की मजबूत शुरुआत करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की. शुभमन गिल (82 नाबाद) और शिखर धवन (81 नाबाद) से पहले 189 रनों पर मेजबान टीम को आउट करते हुए, टीम ने पूरे खेल में एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया. जिससे भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. गेंद के साथ, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने तीन-तीन विकेट लिये. जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया.
फरवरी के बाद राहुल की हुई टीम में वापसी
मैच में केएल राहुल की टीम में वापसी भी देखी गयी. उन्होंने फरवरी की शुरुआत के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. राहुल ने गुरुवार को मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया. भले ही उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उनकी चर्चा जोरों पर है. राहुल ने ओपनिंग के लिए युवा शुभमन गिल को भेजा और खुद को मध्य क्रम के लिए रखा. खेल से पहले दिल को छू लेने वाले हावभाव के कारण कप्तान की सोशल मीडिया पर खूब तारिफ हुई.
Also Read: IND vs ZIM: कप्तान केएल राहुल की नजरें दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के अभ्यास पर, बड़ा स्कोर करने की योजना
राष्ट्रगान से पहले केएल राहुल ने किया यह काम
मैच शुरू होने से पहले जैसे ही टीमों ने राष्ट्रगान के लिए लाइन लगायी. राहुल ने सम्मान के संकेत के रूप में अपने मुंह से च्युइंग गम निकाल लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. राहुल मूल रूप से पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 आई श्रृंखला में टीम में वापसी करने के लिए तैयार थे, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें सीरीज से हटना पड़ा.
KL Rahul took out the Chewing Gum from his Mouth before National Anthem 🇮🇳❤️
Proud of You @klrahul ❤️🔥#INDvsZIM | #CricketTwitter https://t.co/3FzCUnZAQF
— Rolexshetty45 (@RolexShetty45) August 18, 2022
KL Rahul took out the Chewing Gum from his Mouth before National Anthem. #KLRahul #ZIMvIND pic.twitter.com/OxH9VO6J7A
— KL Siku Kumar (@KL_Siku_Kumar) August 18, 2022
https://twitter.com/AryanMane45/status/1560163019421757441
केएल राहुल ने जीत को बताया शानदार
केएल राहुल ने इस शानदार जीत के बाद कहा कि जितना अच्छा हो सकता है मैं मैदान पर हूं और मैं खुश हूं. हम काफी क्रिकेट खेलते हैं, चोटें इसका हिस्सा बनने जा रही हैं. खेल से दूर रहना कठिन है. पुनर्वसन और सब कुछ हर रोज उबाऊ हो जाता है. हम फिजियो के साथ रहने के बजाय 365 दिन खेलना पसंद करेंगे. राहुल के साथ, दीपक चाहर ने भी छह महीने के बाद टीम में वापसी की. भारतीय कप्तान की तरह, चाहर भी चोट के कारण बाहर थे.
Also Read: IND vs ZIM: दूसरे वनडे में ऐसी हो सकती है केएल राहुल की टीम की प्लेइंग इलेवन
टीम में वापसी पर दीपक चाहर ने कही यह बात
चाहर ने खेल के बाद संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि मैंने वहीं से शुरुआत की है जहां से मैंने छोड़ा था. और आज भी पहले दो ओवरों को छोड़कर, मैंने अच्छी गेंदबाजी की. मैंने एक बार में सात ओवर फेंके जो इस बात का संकेत है कि मेरा फिटनेस स्तर ठीक है.