Loading election data...

KL Rahul नहीं ले रहे हैं रिटायरमेंट, सामने आया पूरा सच

KL Rahul के रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच अब पूरा सच सामने आ गया है. हाल ही में उनके रिटायरमेंट की अफवाहों ने माहौल को गर्म कर रखा था. सभी कयास लगा रहे थे कि केएल राहुल क्रिकेट जगत को अलविदा कहने वाले हैं. मगर ऐसा नहीं है.

By Vaibhaw Vikram | August 23, 2024 2:56 PM

KL Rahul के रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच अब पूरा सच सामने आ गया है. हाल ही में उनके रिटायरमेंट की अफवाहों ने माहौल को गर्म कर रखा था. सभी कयास लगा रहे थे कि केएल राहुल क्रिकेट जगत को अलविदा कहने वाले हैं. मगर ऐसा नहीं है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, केएल राहुल ने दिलीप ट्रॉफी 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यास भी शुरू कर दी है. बता दें, केएल राहुल शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ए में खेलेंगे. वहीं दूसरी तरफ रिटायरमेंट की अफवाहों से पर्दा उठ गया है. दरअसल राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अनाउंसमेंट के लिए स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने कुछ भी रिवील नहीं किया. लेकिन इसके बाद एक और स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने मेटामैन नाम एक ब्रांड को टैग भी किया.

KL Rahul के फैंस लगा रहे थे कई सारे कयास

केएल राहुल के पहले स्टोरी को देखते हुए सभी फैंस कई सारे कयास लगा रहे थे. कुछ लोग कह रहे थे कि केएल राहुल संन्यास ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग का मानना था कि वह पिता बनने वाले हैं और अपने आने वाले नन्हें बच्चे के बारे में सभी को बताने वाले हैं. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. ये दोनों अफवाह अफवाह ही बनी रह गई. सच तो अब सामने आया और वह इन दोनों अफवाहों से काफी अलग भी है. केएल राहुल किसी नई डील को लेकर घोषणा करने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.

ALSO READ: Diamond League 2024: सीजन बेस्ट थ्रो के बाद भी नाराज दिखें नीरज चोपड़ा, सामने आया बड़ा बयान

KL Rahul दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलते आएंगे नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, केएल राहुल जल्द ही दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे. मुकाबले के लिए केएल राहुल ने तैयारी भी शुरू कर दी है. राहुल के अलावा कई भारतीय स्टार खिलाड़ी भी इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. जिसमें सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. बता दें, राहुल श्रीलंका दौरा में भी खेलते हुए नजर आये थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे में 31 रन बनाए. वहीं इसके बाद एक मैच में जीरो पर आउट हो गए. हालांकि इससे पहले वे कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

केएल राहुल के रिकॉर्ड क्या हैं?

जनवरी 2024 तक राहुल ने 17 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं – टेस्ट क्रिकेट में 8, वन-डे इंटरनेशनल में 7 और टी20आई में, राहुल अपने वनडे डेब्यू पर शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. वह चौथे या उससे निचले बल्लेबाजी स्थान पर खेलते हुए टी20आई में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं.

केएल राहुल का कुल संपत्ति कितना है?

कुल मिलाकर केएल राहुल की नेटवर्थ लगभग 98 करोड़ रुपए है. राहुल के पास लैंड रोवर डिफेंडर 110, रेंज रोवर वेलर, लैंबॉर्गिनी हराकैन स्पाइडर, ऑडी R8 और बीएमडब्ल्यू है.

केएल राहुल के पास कितनी कार है?

केएल राहुल के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कई महँगी और लक्जरी कारें हैं: लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन इवो स्पाइडर, एस्टन मार्टिन DB11, लैंड रोवर डिफेंडर 110, रेंज रोवर वेलार, ऑडी R8, बीएमडब्ल्यू X5 और मर्सिडीज-बेंज AMG C 43.

ALSO READ: Mohammad Rizwan ने लगाई ‘मंकी जम्प’, एक हाथ से लपका कैच

Next Article

Exit mobile version