14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएल राहुल ने पास किया फिटनेस टेस्ट, एशिया कप 2023 के लिए जल्द ही जुड़ेंगे टीम से

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह जल्द ही एशिया कप 2023 के लिए टीम से जुड़ जाएंगे. सुपर चार के मुकाबलों में उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है. ऐसे में ईशान किशन और राहुल में से एक को चुनना मुश्किल होगा.

केएल राहुल एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह सुपर 4 चरण से प्लेइंग इलेवन में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह बड़ी घटना तब सामने आई जब भारत ने शनिवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में एक ब्लॉकबस्टर मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना किया. यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द जरूर हो गया. लेकिन केएल राहुल के स्थान पर आए ईशान किशन ने शानदार 82 रनों की पारी खेली.

राहुल को हैमस्ट्रिंग में लगी थी चोट

केएल राहुल इस साल मई से एक्शन से बाहर हैं. आईपीएल के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी और बाद में उनकी सर्जरी भी हुई थी. उनके चयन से कुछ दिन पहले उन्हें एक ताजा परेशानी का सामना करना पड़ा. वह अपनी फिटनेस साबित करने के लिए एनसीए में मैच सिमुलेशन और अभ्यास गेम से गुजर रहे थे. अब रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

Also Read: केएल राहुल नहीं, ईशान किशन को वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहते हैं गौतम गंभीर, कह दी बड़ी बात

राहुल को लगी थी ताजा चोट

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बाद में नई दिल्ली में पिछले हफ्ते एशिया कप के लिए टीम की घोषणा के दौरान खुलासा किया था कि राहुल की ताजा चोट भारत के लिए ज्यादा चिंता का विषय नहीं है और वह टूर्नामेंट में केवल ग्रुप-स्टेज मैचों में ही चूकेंगे. बाद में उन्होंने श्रीलंका रवाना होने से पहले अलूर में भारत द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सुधार दिखाया, जहां उन्होंने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में गहन सत्र लिया.

सुपर चार में खेल सकते हैं केएल राहुल

इससे संकेत मिले कि राहुल संभवतः पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम एकादश में शामिल होंगे. लेकिन उन्हें एक महीने बाद वनडे विश्व कप के कारण “एहतियाती उपाय” के रूप में एनसीए में रुकने के लिए कहा गया था. रविवार को, भारत के एशिया कप के उद्घाटन के एक दिन बाद और नेपाल के खिलाफ उनके दूसरे गेम से पहले, रेव स्पोर्टज ने बताया कि राहुल ने एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और कैंडी में भारतीय टीम में शामिल होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि वह सुपर 4 चरण से चयन के लिए उपलब्ध होंगे.

Also Read: Asia Cup 2023: केएल राहुल फिट रहे तो ईशान किशन का कट सकता है पत्ता, शुभमन-रोहित का ओपनिंग करना तय

बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-पाक मुकाबला

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. दोनों टीमें को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. इस एक अंक की बदौलत पाकिस्तान की टीम तीन अंकों के साथ सुपर चार में प्रवेश कर गयी. अब भारत को सोमवार के मुकाबले में नेपाल को हराना होगा, भारत तभी सुपर चार में जगह बना पाएगी. हालांकि इस बार की पूरी संभावना है कि भारत, नेपाल पर आसानी से जीत दर्ज करेगा.

केएल राहुल बनाम ईशान किशन?

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में राहुल की अनुपस्थिति में, ईशान को अंतिम एकादश में जगह मिली और उनकी बल्लेबाजी की स्थिति पर बहुत बहस के बीच, युवा खिलाड़ी भारत के लिए नंबर 5 पर उतरे. जहां उन्होंने अपने वनडे करियर में पहले कभी बल्लेबाजी नहीं की थी. किशन ने एक शानदार पारी खेली. किशन और हार्दिक पंड्या ने शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के कहर के बाद भारत को लड़ाई में मदद की. किशन के 82 रन के बाद हार्दिक ने 87 रनों की पारी खेली.

Also Read: ICC World Cup 2023: घोषणा से पहले लीक हुई भारत की वर्ल्ड कप टीम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका!

गौतम गंभीर ने ईशान किशन की वकालत की

किशन की इस पारी को जहां अपार प्रशंसा मिली, वहीं इस बात पर भी बहस छिड़ गई कि क्या अब भारत को राहुल के फिट होने पर उन्हें चुनना चाहिए या शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान को जारी रखना चाहिए, जिन्होंने शनिवार को लगातार चौथा अर्धशतक लगाया. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप की टीम में राहुल के ऊपर किशन को तरजीह देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी किसी को टीम में जगह नहीं देना बेमानी होगी.

एशिया कप का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सितंबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सितंबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सितंबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सितंबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें