इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम से केएल राहुल बाहर! क्या चैपियंस ट्रॉफी में मिलेगी जगह

KL Rahul: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए टीम की घोषणा जल्द होने की संभावना है. लेकिन केएल राहुल का पत्ता इस टीम से कट सकता है. KL Rahul set to be rested from Indian Team against England Series.

By Anant Narayan Shukla | January 10, 2025 7:13 AM
an image

KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम अब पूरी तैयारी में जुट गई है. लगभग चार महीने तक लगातार लाल गेंद वाले टेस्ट मैच खेलने के बाद अब अगले पांच महीने टीम इंडिया सफेद गेंद वाले सीमित ओवर के मैच खेलने वाली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय शीर्ष क्रम पूरी तरह नाकाम रहा. इसलिए टीम प्रबंधन अब फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपनी तैयारियों को परखेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए टीम की घोषणा भी की जानी है. केएल राहुल जो भारतीय मध्यक्रम में मेन इन ब्लू के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें इंग्लैड के खिलाफ टीम में शामिल न करने की संभावना है. 

भारत के अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होने वाली सफेद गेंद की श्रृंखलाओं से विश्राम मिलने की संभावना है. इंग्लैंड की टीम भारत के इस दौरे पर पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी. राहुल हालांकि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी  के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जबकि बाकी मैच मेजबान देश पाकिस्तान में होंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को पीटीआई को बताया, ‘‘उन्होंने इंग्लैंड श्रृंखला से ब्रेक मांगा है, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.’’

घरेलू क्रिकेट से खुद बाहर रहने का लिया था फैसला

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन राहुल उन कुछ बल्लेबाजों में से थे जिन्होंने रन बनाए. वह 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाकर भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. सीमित ओवरों की टीम में राहुल को जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज की चुनौती का सामना करना होगा.हालांकि वे हाल ही में भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन वनडे में वे भारत के नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जहां उन्होंने मध्यक्रम में लगातार रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद, राहुल ने गुरुवार से वडोदरा में शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट के लिए कर्नाटक टीम से बाहर रहने का फैसला किया था.

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के मैच

मैचतारीखसमयस्थान
पहला टी20I22 जनवरी 20257:00 PMचेन्नई
दूसरा टी20I25 जनवरी 20257:00 PMकोलकाता
तीसरा टी20I28 जनवरी 20257:00 PMराजकोट
चौथा टी20I31 जनवरी 20257:00 PMपुणे
पांचवां टी20I02 फरवरी 20257:00 PMमुंबई
पहला वनडे06 फरवरी 20251:30 PMनागपुर
दूसरा वनडे09 फरवरी 20251:30 PMकटक
तीसरा वनडे12 फरवरी 20251:30 PMअहमदाबाद

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, रिपोर्ट में बड़ा दावा

Fact Check: रोहित और विराट ने चहल से तलाक की वजह पूछी, क्या है वायरल वीडियो का सच

Exit mobile version