9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy: तीन सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय, जानें कैसी होगी इंडिया की प्लेइंग स्क्वॉड

Champions Trophy: भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 11 जनवरी को घोषणा की जा सकती है. इस टीम में तीन सीनियर खिलाड़ियों की जगह खतरे में नजर आ रही है. जानिए कैसी रहेगी इंडिया की प्लेइंग स्क्वॉड.

Champions Trophy: भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद खराब प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट प्रबंधन के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम में बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे, लेकिन कम से कम तीन सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम पर चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी पड़ सकती है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम का चयन 11 तारीख को हो सकता है.

केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा वे तीन खिलाड़ी हैं, जिन पर टीम से बाहर होने का खतरा है. मोहम्मद शमी अपने पैर की चोट के कारण लगभग 1 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ये तीनों खिलाड़ी पिछले साल 2023 में विश्व कप टीम का हिस्सा थे. फाइनल के बाद से भारत ने छह वनडे खेले हैं जिसमें शमी और जडेजा को आराम दिया गया लेकिन राहुल को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में टीम में जगह मिली. श्रीलंका के खिलाफ राहुल को श्रृंखला के बीच से बाहर किया गया. आस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को फाइनल मुकाबले में मिली हार के प्रमुख कारणों में उनकी पारी भा मानी जा रही थी, जब उन्होंने 50 रन बनाने के लिए 100 से ज्यादा गेंदें खेलीं.

ऋषभ पंत रहेंगे तो ईशान और सैमसन के लिए मुश्किल होगा रास्ता

समझा जाता है कि यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में जगह मिलने की संभावना है. इससे शीर्ष चार में बायें हाथ का एक बल्लेबाज होगा. ऋषभ पंत को संजू सैमसन और ईशान किशन की  जगह तरजीह मिल सकती है. अगर विकेटकीपिंग के लिये ऋषभ पहली पसंद होते हैं तो राहुल को बैकअप रखने का कोई मतलब नहीं है. राहुल अगर विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं तो बतौर बल्लेबाज टीम में उनकी जगह पक्की नहीं मानी जा रही है. ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में रन नहीं बनाये जबकि संजू सैमसन को शुरूआती मैचों से बाहर रहने के बाद केरल टीम में चुना नहीं गया. हालांकि कोच गौतम गंभीर की अगर चयन मामलों में अभी भी चलती है तो सैमसन उनके पसंदीदा होने के कारण टीम में आ सकते हैं.

जडेजा का विकल्प बिश्नोई और चक्रवर्ती में तलाशेंगे

सफेद गेंद के प्रारूप में जडेजा का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है और सूत्रों का मानना है कि चयन समिति को वनडे में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प लगते हैं. वॉशिंगटन सुंदर का चयन भी तय लग रहा है लेकिन कुलदीप यादव की फिटनेस पर चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं. चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहे कुलदीप अब पूरी तरह फिट लग रहे हैं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला. अगर उनका चयन नहीं होता है तो रवि बिश्नोई या वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.

मोहम्मद शमी की चोट बनी बाहर होने की वजह

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर चयन समिति के सामने तस्वीर स्पष्ट नहीं है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले दो मैचों में आठ आठ ओवर फेंके. अगर जसप्रीत बुमराह कमर की तकलीफ के कारण नहीं खेल पाते हैं तो शमी का अनुभव काफी उपयोगी साबित हो सकता है. रिजर्व बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा में से एक विकल्प हो सकता है.

भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने मैच दुबई में खेलने हैं और बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 20 फरवरी को खेला जायेगा. भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसके सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. भारत को ग्रुप चरण में तीन मैच खेलने हैं. पाकिस्तान से 23 फरवरी और 2 मार्च को उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है.

चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में चयन के दावेदार :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान या मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह या तिलक वर्मा

जिस पिच पर गायें चर सकती थीं, आईसीसी ने थमाई क्लीन चिट, ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर पिचों की रेटिंग आई सामने  

आ गई साल की पहली हैट्रिक, श्रीलंका के खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड में मचाया धमाल, IPL में इस टीम का है हिस्सा

यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा से ली गई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें