कमजोर तबके के बच्चों की मदद के लिए के. एल राहुल अपने बल्ले को करेंगे नीलाम

भारतीय बल्लेबाज के. एल राहुल वंचित बच्चों की मदद करने के लिए पिछले साल विश्व कप के दौरान उपयोग किए गए अपने बल्ले और अन्य स्मृति चिन्हों की नीलामी कर रहे हैं.

By Sameer Oraon | April 20, 2020 5:22 PM

भारतीय बल्लेबाज के. एल राहुल वंचित बच्चों की मदद करने के लिए पिछले साल विश्व कप के दौरान उपयोग किए गए अपने बल्ले और अन्य स्मृति चिन्हों की नीलामी कर रहे हैं. अपने जन्मदिन पर ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो संदेश में राहुल ने कहा कि नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि अवारे फाउंडेशन के पास जाएगी जो भारत में वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिये काम करता है. राहुल ने कहा, ‘‘मैंने अपने क्रिकेट पैड, दस्ताने, हेलमेट और अपनी कुछ जर्सी हमारे सहयोगी भागीदार भारत आर्मी को दान करने का फैसला किया है.

वे इन चीजों की नीलामी करेंगे और इससे प्राप्त होने वाली धनराशि अवारे फाउंडेशन को दी जाएगी. ” उन्होंने कहा, ‘‘यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करता है. यह विशेष है और मैं ऐसा करने के लिए कोई बेहतर दिन नहीं चुन सकता. ” नीलामी सोमवार से शुरू हो गयी है. नीलामी में जिन चीजों को रखा गया है उनमें राहुल का विश्व कप 2019 का हस्ताक्षर वाला बल्ला, टेस्ट, वनडे और टी20 की जर्सी तथा दस्ताने, हेलमेट और पैड शामिल हैं. ”

राहुल ने कहा, ‘‘नीलामी में भाग लें तथा मेरे और बच्चों के प्रति थोड़ा प्यार दिखाएं और इस मुश्किल समय में साथ रहें. हम सभी इससे मजबूत होकर बाहर निकलेंगे. ” कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में 24 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और एक लाख से अधिक की मौत हो चुकी है. भारत में 17 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 550 की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि आज ही बंग्लादेश के विकेट कीपर बल्लेबाज रहीम ने भी कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए अपना बल्ला नीलाम करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version