13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: जानें, भारत-पाकिस्तान विश्व कप मुकाबले से जुड़ी 5 रोचक किस्से और कहानियों के बारे में

भारत बनाम पाकिस्तान का महा मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से विश्व कप में कभी नहीं हारा है. चलिए जानते भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी रोचक किस्से और कहानियों के बारे में.

विश्व कप का सबसे पसंदीदा और सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार 14 अक्टूबर को खेला जाना है. भारत अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मुकाबले को देखने के लिए दर्शक बहुत ही उत्साहित हैं. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. स्टेडियम की बैठने की क्षमता की बात करें तो, वहां 1.32 लाख लोग एक साथ बैठ कर मैच का आनंद उठा सकते हैं. होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के सभी टिकट बिक गए हैं. वहीं, दुनियाभर में करीब 100 करोड़ लोग टीवी, फोन, लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर क्रिकेट के इस महामुकाबले का आनंद उठाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमों की आठवीं भिड़ंत होगी. अब तक हुए सभी 7 मुकाबले भारत ने जीते हैं. इस साल खेले जा रहे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने पहले खेले गए दो मुकाबलों में जीत हासिल की है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पर जीत हासिल की है. वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका पर विजय पाई है. दोनों टीमें इस बार बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर रही है. दर्शकों का कहना है कि शनिवार को होने वाला महा मुकाबला बहुत ही रोमांचक होगा. चलिए जानते हैं भारत-पाक के बीच हुए विश्व कप मैचों से जुड़े 5 रोचक फैक्ट्स के बारे में.

1. चार अलग-अलग देशों और  महाद्वीप में पाकिस्तान से जीत है भारत

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला विश्व कप के फाइनल मुकाबले से भी अधिक रोमांचक होता है. मुकाबले के दौरान दर्शकों का जोश देखने योग्य होता है. भारत ने पाकिस्तान को अब तक के खेले गए सभी विश्व कप मुकाबले में मात दी है. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान को  चार अलग-अलग देशों और महाद्वीपों में भी मात दी है. दोनों टीमों  के बीच पहला विश्व कप का मुकाबला 1992 में खेला गया था. इसके बाद 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में ये दो बड़ी टीमें आमने सामने भिड़ी थी.  1992 और 2015 में दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में आमने सामने आई.  1996 और 2011 विश्व कप का ये मुकाबला भारत में खेला गया था. इसके बाद 1999 और 2019 में ये दोनों टीमें इंग्लैंड में दो दो हाथ करने उतरी. 2003 में भारत-पाकिस्तान मैच साउथ अफ्रीका में खेला गया. इससे ये साफ हो गया की भारत ने पाकिस्तान को एशिया, यूरोप, अफ्रीका और  ऑस्ट्रेलिया जैसे महाद्वीप में मात दी है.

2. भारत  बनाम पाकिस्तान मुकाबले में सिर्फ दो बार बना 300+ का स्कोर

1992 में ये दो टीम पहली बार आमने सामने आए. 1992 से लेकर अभी तक खेले गए 3,969 वनडे मैचों में से 846 मैचों में स्कोर 300 के पार गया है. विश्व कप की बात करें तो अभी तक विश्व कप के कुल 113 मैचों में स्कोर 300 के पार गया है. लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए  सात वनडे विश्व कप मुकाबलों की 14 पारियों में सिर्फ दो बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है. भारतीय टीम ने 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से अधिक रनों का लक्ष्य दिया था. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना यह है कि भारत और पाकिस्तान के  मैच में खिलाड़ियों में बेहतरीन खेल को लेकर काफी दबाव रहता है, जिसके कारण  बल्लेबाज सही तरह से बल्लेबाजी नही कर पाते हैं और बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं.

विश्व कप मुकाबले में दोनों टीमों का स्कोर

  • 1992 –  IND 216/7 , PAK 173/10

  • 1996 – IND 287/8 , PAK 248/9

  • 1999 – IND 227/6 , PAK 180/10

  • 2003 – IND 276/4 , PAK 273/7

  • 2011 – IND 260/9 , PAK 231/10

  • 2015 – IND 300/7 , PAK 224/10

  • 2019 – IND 336/5 , PAK 212/6

3. पाकिस्तान के खिलाफ सचिन ने किया है सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलता है. बात दें क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर दोनों टीमो के खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन मानें जाते हैं. सचिन पांच बार वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे हैं, जिसमें उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्हें तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया था. खास बात ये है कि अब तक खेले गए सात मुकाबलों में भारत के ही खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं.

4. विराट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के टॉप स्कोरर रहें हैं. उन्होंने 5 मैचों में 313 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में 193 रन बनाए हैं. अगर विराट आगामी मुकाबले में 121 रन बना लेते हैं तो वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान के टॉप स्कोरर सईद अनवर हैं. अनवर ने 3 मैचों में 185 रन बनाए हैं.

5. वेंकटेश प्रसाद ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट वेंकटेश प्रसाद ने लिए हैं. प्रसाद के नाम 2 मैच में 8 विकेट हैं. पाकिस्तान के वहाब रियाज और भारत के जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के नाम 7-7 विकेट हैं. एक्टिव प्लेयर्स में कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या टॉप पर है, दोनों ने एकमात्र मैच में 2-2 विकेट लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें