![जानें ऐसे चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बार में जिन्होंने भारतीय महिला से की है शादी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/649bf88c-1183-4142-bc63-f4d54a516d44/065174ab_bee4_47c2_a8ac_a7fcbf58d566.jpg)
हसन अली
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन आली ने भारतीय मूल की लड़की से शादी की है. उनकी वाइफ का नाम सामिया आरजू है. सामिया आरजू हरियाणा के नूंह की रहने वाली है. इन दोनों की एक बेटी भी है. सामिया मैच के दौरान अपनी बेटी के साथ पाकिस्तान टीम का समर्थन भी करने आती है.
Also Read: Dream 11, AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के इन खिलाड़ियों को लेकर बनाएं टीम, करोड़पति बनने का है मौका![जानें ऐसे चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बार में जिन्होंने भारतीय महिला से की है शादी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3ff1e0eb-431c-405d-b697-d65f44cb1b6c/Zaheer_Abbas_Rita_Luthra.jpg)
जहीर अब्बास
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जहीर अब्बास ने भी भारतीय मूल की लड़की के साथ शादी की है. उनकी वाइफ का नाम रीता लूथरा है. ये एक पंजाबी महिला है. जाहीर को पहली नजर में ही इनसे प्यार हो गया था. जाहीर पहले से शादीशुदा थे मगर उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर रीता के साथ शादी की थी. जाहीर पहले से तीन बच्चों के पिता भी थे.
![जानें ऐसे चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बार में जिन्होंने भारतीय महिला से की है शादी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8d5c0dfc-e97e-49b3-85fb-c52a218f6a7f/99749859.webp)
शोएब मलिक
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मालिक ने भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ शादी की है. इन दोनो का एक बेटा भी है. दोनो खिलाड़ियों ने साल 2010 में शादी की थी. शादी से पहले दोनो को कई जगहों पर डेटिंग भी करते देखा गया था.
Also Read: AUS VS SL: कौन सी टीम जीतेगी अपना पहला मैच, जानें इकाना स्टेडियम के मौसम और पिच का हाल![जानें ऐसे चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बार में जिन्होंने भारतीय महिला से की है शादी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b9cb1646-5373-4207-8d3a-46eb0616578f/download.jpeg)
मोहसिन खान
बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहसिन खान संग शादी की थी. हालांकि बाद में इस कपल का तलाक हो गया था.
Also Read: AUS VS SL: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग11